धनबादः पुटकी थाना क्षेत्र मछ्ली पट्टी स्टाफ कॉलनी से 23 मई को अज्ञात अपराधियों ने 9 साल के मासूम आमिर अंसारी का अपहरण कर लिया. इसके बाद अपराधी मासूम बच्चे के परिजनों से फिरौती की मांग करने लगे. फिरौती को लेकर परिजनों से व्हाट्सएप कॉल के जरिए 80 हजार रुपये की मांग की गई. बच्चे के परिजनों ने अपहरण मामले में पुटकी थाने में दर्ज कराई. इस मामले में धनबाद पुलिस ने रविवार को अपहृत बच्चे को बरामद करने के साथ साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ेंः18 साल बाद घर लौटी अपहृत युवती, अपहरण की झूठी शिकायत की सच्ची दास्तां
गिरफ्तार आरोपियों में मो. दानिश, मंसाफ और दानिश की मां हुस्ना बानो शामिल है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार मंसाफ समाजवादी पार्टी का नेता है. ग्रामीण एसपी रिष्मा रमेशन ने बताया कि 23 मई को नौ साल का बच्चा आमिर अंसारी पुटकी सामान लेने गया था. इसी दौरान दानिश ने कोल्ड ड्रिंक पिलाने के लिए बुलाया और कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर आमिर को पीला दिया गया. इसके बाद दानिश, उसकी मां हुस्ना और समाजवादी पार्टी के नेता मंसाफ अपहरण कर लिया.
ग्रामीण एसपी ने बताया कि आमिर अंसारी की मां मुशरत परवीन और दानिश की मां के बीच विवाद चल रहा था. विवाद की वजह रास्ता और पानी की निकासी है. उन्होंने कहा कि इस विवाद के कारण ही अपहरण और फिरौती की वारदात को अंजाम दिया गया.