धनबाद: जिले के बैंक मोड़ पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है. वाहन जांच के दौरान पुलिस ने हथियार के साथ 2 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार इमामुल अंसारी और दीनानाथ सोनार पर कई थानों में 9-9 मामले दर्ज हैं. अपराधियों ने जनवरी से अबतक धनबाद में चेन छिनतई की 3 घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. दोनों अपराधी साल 2018 में धनबाद थाना क्षेत्र से चेन छीनने के दौरान पकड़े जा चुके हैं.
मामले को लेकर पुलिस उपाधीक्षक (विधि व्यवस्था) मुकेश कुमार ने बताया कि 5 फरवरी की रात मटकुरिया चेकपोस्ट पर वाहन जांच के दौरान केंदुआडीह की तरफ से यामाहा एस.जेड.-आर.आर. मोटरसाइकिल संख्या जेएच 09एसी 0102 पर सवार दो व्यक्ति आ रहे थे. पुलिस को मटकुरिया चेक पोस्ट पर देखकर वो मोटरसाइकिल घुमाकर भागने की फिराक में थे. इस दौरान पुलिस ने दोनों को पकड़ा और उनकी तलाशी ली. तलाशी लेने पर इमामुल अंसारी के पास से एक लोडेड देसी कट्टा और दीनानाथ सोनार के पास से गोली बरामद हुआ.
ये भी पढ़ें- गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव के गैंग में फूट, नक्सलियों के साथ बढ़ी दूसरे गुट की सक्रियता
पकड़े गए दोनों अपराधी बोकारो के पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. वो धनबाद, बोकारो, हजारीबाग, रामगढ़ आदि जिलों में आपराधिक घटना को अंजाम दिया करते हैं. पुलिस का मानना है कि पकड़े गए अपराधियों से अब चेन छिनतई जैसी घटनाओं में काफी हद तक लगाम लग जाएगी.