धनबाद: पीएमसीएच में पदस्थापित डॉक्टर तपन कुमार का शव संदिग्ध हालत में सरायढेला थाना क्षेत्र के कुसुम विहार स्थित स्क्वायर अपार्टमेंट में मिला है. अपार्टमेंट में डॉक्टर तपन अकेले रहते थे.
शव के पास मिली शराब की कई बोतलें
बता दें कि स्थानीय लोगों ने उनके फ्लैट में जमीन पर पड़े होने की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा कि डॉ तपन कुमार का शव उनके फ्लैट में जमीन पर पड़ा हुआ है. शव के आसपास शराब की कई बोतलें भी मिली हैं.
ये भी पढ़ें- झारखंड में हर दिन बढ़ रहे कोरोना के मामले, पब्लिक फिर भी लापरवाह
पुलिस कर रही जांच
सूचना मिलने के बाद पीएमसीएच के विभागाध्यक्ष डॉक्टर एसके शर्मा मौके पर पहुंचे. विभागाध्यक्ष ने बताया कि मृतक की पत्नी गुमला में अपने बच्चों के साथ रहती है. घटना की जानकारी उन्हें दे दी गई है. पुलिस फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पुलिस मामले का खुलासा करेगी.