धनबाद: कोयलांचल में भी अब कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए अलग-अलग कदम अपनाए जाने लगे हैं. धनबाद नगर निगम ने अग्निशाम की गाड़ियों में ब्लीच वाटर तैयार किया है जिसका छिड़काव निगम के विभिन्न इलाकों में होगा.
ये भी पढ़ें-झारखंड सरकार उठा रही बड़े कदम, शहर के प्रमुख स्थानों में खोले जाएंगे जनसुविधा केंद्र
आपको बता दें कि धनबाद में भी अब कोरोना वायरस को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है. धनबाद नगर निगम ने भी इस ओर अपना कदम आगे बढ़ाते हुए अग्निशमन विभाग की दो गाड़ियों में ब्लीचिंग पाउडर डालकर ब्लीच वाटर तैयार किया है जिसका छिड़काव नगर निगम इलाके के सड़कों, गलियों, नालियों इत्यादि जगहों पर होगा जिससे कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोका जा सके.
नगर निगम के प्रोग्राम ऑफिसर रवि कुमार ने कहा कि ब्लीच वाटर का छिड़काव शुरू कर दिया गया है और अभी यह लगातार जारी रहेगा अगर जरूरत पड़ी तो गाड़ियों की संख्या को और भी बढ़ाया भी जाएगा ताकि कोरोना वायरस के प्रसार को रोका जा सके.