ETV Bharat / city

धनबाद: नगर निगम ने शुरू की दुकानों की मापी, कई दुकान रिकॉर्ड से गायब

धनबाद नगर निगम ने पार्क मार्केट, हीरापुर और मेन रोड की दुकानों की मापी शुरू कर दी है. गुरूवार को नगर निगम की ओर से की गई 22 दुकानों की मापी में तीन दुकानें गायब पाई गई है. रिकॉर्ड के अनुसार सीरियल नंबर के तहत हुई जांच के दौरान तीन दुकानें नदारद मिली हैं.

Dhanbad Municipal Corporation started measuring shops
धनबाद नगर निगम
author img

By

Published : Sep 4, 2020, 3:46 AM IST

धनबाद: नगर निगम ने एक बार फिर से पार्क मार्केट, हीरापुर और मेन रोड की दुकानों की मापी शुरू कर दी है. पिछले दो दिनों में की गई मापी में बेहद चौकानेवाले मामले सामने आए हैं. नगर निगम की ओर से की गई 22 दुकानों की मापी में तीन दुकानें गायब पाई गई है. रिकॉर्ड के अनुसार सीरियल नंबर के तहत हुई जांच के दौरान तीन दुकानें नदारद मिली हैं.

Dhanbad Municipal Corporation started measuring shops
मापी करते पदाधिकारी



जांच में यह बातें सामने आई है कि दुकानदारों ने दो दुकानों को तोड़कर एक दुकान बना डाला है. हालांकि दुकानदार को दो दुकानों का आवंटन हुआ था. जांच टीम के अधिकारियों के अनुसार कुल 152 में से 22 की जांच फिलहाल की गई है. अधिकारियों ने आशंका जताई है कि सभी दुकानों की जांच होने पर एक दर्जन से अधिक दुकानें गायब मिल सकती है.

ये भी पढ़ें- रांची: 98 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने दी कोरोना को मात, स्वस्थ होकर लौटी घर



निर्मित दुकानों में फिर से निर्माण में फेरबदल कर राजस्व को भी नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई है. बता दें कि कि नगर निगम अपनी परिसंपत्तियों की जानकारी हासिल करने में जुटी है. ताकि राजस्व बढ़ाने व विकास की दिशा में तेजी लाई जा सके. जिसके लिए दुकानों की मापी की जा रही है. सभी दुकानों की भौतिक स्थिति और मापी कर 15 दिन में प्रतिवेदन कार्यालय को सौंपना है. गड़बड़ी पाए जाने वाले दुकानदारों का करार रद्द किया जा सकता है.

धनबाद: नगर निगम ने एक बार फिर से पार्क मार्केट, हीरापुर और मेन रोड की दुकानों की मापी शुरू कर दी है. पिछले दो दिनों में की गई मापी में बेहद चौकानेवाले मामले सामने आए हैं. नगर निगम की ओर से की गई 22 दुकानों की मापी में तीन दुकानें गायब पाई गई है. रिकॉर्ड के अनुसार सीरियल नंबर के तहत हुई जांच के दौरान तीन दुकानें नदारद मिली हैं.

Dhanbad Municipal Corporation started measuring shops
मापी करते पदाधिकारी



जांच में यह बातें सामने आई है कि दुकानदारों ने दो दुकानों को तोड़कर एक दुकान बना डाला है. हालांकि दुकानदार को दो दुकानों का आवंटन हुआ था. जांच टीम के अधिकारियों के अनुसार कुल 152 में से 22 की जांच फिलहाल की गई है. अधिकारियों ने आशंका जताई है कि सभी दुकानों की जांच होने पर एक दर्जन से अधिक दुकानें गायब मिल सकती है.

ये भी पढ़ें- रांची: 98 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने दी कोरोना को मात, स्वस्थ होकर लौटी घर



निर्मित दुकानों में फिर से निर्माण में फेरबदल कर राजस्व को भी नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई है. बता दें कि कि नगर निगम अपनी परिसंपत्तियों की जानकारी हासिल करने में जुटी है. ताकि राजस्व बढ़ाने व विकास की दिशा में तेजी लाई जा सके. जिसके लिए दुकानों की मापी की जा रही है. सभी दुकानों की भौतिक स्थिति और मापी कर 15 दिन में प्रतिवेदन कार्यालय को सौंपना है. गड़बड़ी पाए जाने वाले दुकानदारों का करार रद्द किया जा सकता है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.