धनबाद: कोरोना वायरस के कहर ने पूरे देश भर में कोहराम मचा कर रख दिया है. झारखंड में भी 150 के पार यह संख्या पहुंच चुकी है, लेकिन इन सभी के बीच कोयलांचल धनबाद ग्रीन जोन की ओर बढ़ रहा है. बता दें कि धनबाद में 2 पॉजिटिव मरीज मिले थे. दोनों मरीजों के स्वस्थ होकर घर लौट जाने के बाद अब तक किसी तीसरे मरीज की पुष्टि धनबाद में नहीं हुई है.
अब अगर शनिवार को भी किसी करोना संक्रमित मरीज की पुष्टि धनबाद में नहीं होती है तो धनबाद जिला तकनीकी तौर पर ग्रीन जोन में आ जाएगा. हालांकि इसके बावजूद भी लोगों में किसी प्रकार की कोई छूट नहीं मिलेगी.
उपायुक्त अमित कुमार ने बताया कि आईसीएमआर द्वारा कोविड-19 को लेकर दिए गए दिशा-निर्देश के अनुसार तकनीकी तौर पर शनिवार को मरीज नहीं मिलने के बाद धनबाद ग्रीन जोन में आ जाएगा, लेकिन इसकी अधिकारिक घोषणा परिवार एवं स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ही की जाएगी.
ये भी पढ़ें- झारखंड में मिले 22 कोरोना पॉजिटिव मरीज, गढ़वा के 20 मरीज शामिल
आईसीएमआर की गाइडलाइन के अनुसार 21 दिनों तक अगर कोई दूसरा मामला सामने नहीं आता है तो वह जिला ग्रीन जोन में आ जाएगा. धनबाद जिले में पहला मामला 16 अप्रैल को आया था और दूसरा मामला 18 अप्रैल को आया था. इस हिसाब से 21 दिनों की अवधि 9 मई यानी शनिवार को पूरी हो रही है.
हालांकि, धनबाद उपायुक्त अमित कुमार ने कहा है कि ग्रीन जोन में आ जाने के बाद भी धनबाद को किसी प्रकार की छूट नहीं मिलेगी. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार लॉकडाउन 3.0 के कारण आवश्यक सामग्रियों की ही दुकानें खुली रहेंगी. अनावश्यक दुकानें नहीं खुलेगी. उन्होंने दो संक्रमित मरीजों से मिलने के बाद उन इलाकों में लगाए गए कर्फ्यू में भी 14 मई की आधी रात तक किसी प्रकार की ढील देने से इंकार किया है.