धनबाद: कोयलांचल की लाइफ लाइन कहे जाने वाला लगभग 50 साल पुराना बैंक मोड़ ओवरब्रिज गुरुवार रात 12 बजे से 3 अक्टूबर तक के लिए बंद कर दिया गया है. इस दौरान ओवरब्रिज की लोड टेस्टिंग की जाएगी. जिस कारण लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. ओवरब्रिज को 4 अक्टूबर सुबह आवागमन के लिए खोल दिया जाएगा.
धनबाद से पुरुलिया, जमशेदपुर, बोकारो, रांची और रामगढ़ जैसे शहर जाने के लिए यह ओवरब्रिज लाइफ लाइन का काम करती है. लोड टेस्टिंग के कारण बंद किए जाने के बाद लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि, जिला प्रशासन ने इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था की है. लोग बैंक मोड़ हावड़ा मोटर से बरमसिया होते हुए हीरापुर जा सकते हैं.
ओवर ब्रिज को 1972 में बनाया गया था. लगभग 50 साल पुराना ओवरब्रिज मेंटेनेंस के अभाव में काफी जर्जर हो चुका है. जिस कारण एहतियात के तौर पर जिला प्रशासन ने लोड टेस्टिंग का काम ओडिशा की एक कंपनी को दिया है. कंपनी ने गुरुवार रात 12 बजे से ही काम शुरू कर दिया है. 100 टन वजन देकर ओवरब्रिज की टेस्टिंग की जा रही है. टेस्टिंग करने आए अधिकारियों ने बताया इस ब्रिज को बने हुए 49 साल हो गए हैं लोड टेस्टिंग के बाद किस तहर की मरम्मत की आवश्यकता होगी यह पता कर लिया जाएगा. अधिकारियों का कहना है कि ये ब्रिज कम से कम बीस साल और चलेगा. उन्होंने कहा कि मेंटेनेंस के अभाव में ब्रिज की स्थिति दयनीय हुई है.
ये भी पढ़ें: धनबादः जर्जर ओवरब्रिज से डर के साये में राहगीर और दुकानदार, प्रशासन से मरम्मत की लगा रहे गुहार
ओवरब्रिज बंद किए जाने से स्थानीय लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. लोग पैदल ही इस ब्रिज को पार करने को विवश हैं. एक जांच घर इस बीच में पड़ने के कारण लोगों को जांच करवाने के लिए पैदल ही आना पड़ रहा है. इस पूरे मामले में धनबाद एसडीएम प्रेम कुमार तिवारी ने कहा है कि कुछ अच्छे कार्य के लिए कुछ परेशानी उठानी पड़ती है. उन्होंने कोयलांचल वासियों से जिला प्रशासन की मदद करने की अपील है.