धनबाद: झारखंड के डीजीपी एमवी राव धनबाद दौरे पर हैं. इस दौरान सर्किट हाउस पहुंचकर उन्होंने मीडिया से बातचीत की. इसके बाद जिले के वरीय पुलिस पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. मीडिया से बातचीत के दौरान डीजीपी ने कहा कि राज्य में विधि व्यवस्था बिल्कुल ही सामान्य है. राज्य में हो रहे अपराध पर लोग अपने विचार रख सकते हैं. यह उनका अधिकार है. झारखंड पुलिस बिल्कुल निष्पक्ष रूप से और योजनाबद्ध तरीके से काम रही है ताकि राज्य में हर तरह के अपराध पर अंकुश लग सके और विधि व्यवस्था बनी रहे.
ये भी पढ़ें-कृषि कानूनों को लेकर विधान सभा का विशेष सत्र जारी, शिअद-आप का प्रदर्शन
उन्होंने कहा कि 'हम सरकारी नौकर हैं, किसी भी तरह की राजनीतिक बयानबाजी का जवाब नहीं दे सकते हैं जिन्हें जो समझना है वह समझ सकते हैं. उन्होंने कहा कि आईपीएस में नौकरी करते हुए पूरे 33 साल हो चुके हैं. कब किस तरह से घटना घटी है यह जानकारी मुझे भी अच्छे तरीके से है. हमें अगर कोई आईना दिखाने की कोशिश कर रहा है तो वह पहले खुद को आईना में देख ले.'
गुंडागर्दी हो या फिर दुष्कर्म की घटना पुलिस तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी कर रही है. पूरी पारदर्शिता के साथ पुलिस कार्य कर रही है. कल जो पुलिस काम रही थी आज भी वही पुलिस काम कर रही है. सिर्फ परिस्थितियां बदलती हैं. आज पुलिस निष्पक्ष ढंग से काम कर रही है कोई राजनीतिक दबाव नहीं है. कानून का वे हर हाल में पालन करेंगे चाहे अगला व्यक्ति कोई भी हो. उन्होंने कहा कि कोई भ्रम पाल कर ना रहे जो कोई भी गड़बड़ी करेंगे उन्हें पुलिस कुचलने का काम करेगी वह भी पूरी ताकत के साथ.