धनबादः समाहरणालय के सभागार में उपायुक्त उमा शंकर सिंह की अध्यक्षता में जरेडा की बैठक की गई. इस बैठक में उपायुक्त ने जरेडा प्रबंधन को चरणबद्ध तरीके से किया गया निर्माण, शेष बचा निर्माण और शिफ्ट किए गए लोगों के संबंध में संपूर्ण ब्यौरा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
ये भी पढ़ें-CWC में झारखंड के किसी नेता को जगह नहीं, आरपीएन सिंह बने रहेंगे प्रभारी
उपायुक्त जेआरडीए के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे. बैठक के दौरान लीगल टाइटल होल्डर (एलटीएच) को भुगतान करने और नॉन लीगल टाइटल होल्डर को उनके वर्तमान आवास को तोड़ने के बाद, नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट लेकर, बेलगड़िया टाउनशिप में शिफ्ट करने का निर्णय लिया गया.