देवघर: मत्स्य विभाग की ओर से देवघर के मत्स्य पालकों को आधुनिक तकनीक के जरिए मत्स्य पालक की गुर सिखाए जा रहे हैं. जो इंटरनेट के माध्यम से अब मछली पालन करेंगे.
इंटरनेट ऑफ थिंक मोबाइल
बता दें कि इजरायल से तकनीकी जानकारी लेकर वापस आए देवघर के किसान वकील यादव जिन्होंने जिले में बेहतर खेती कर अपना कीर्तिमान स्थापित किया है. अब वकील यादव इंटरनेट ऑफ थिंक मोबाइल गैजेट से मछली पालन करेंगे.
ये भी पढ़ें- छात्रों को बड़ी कंपनियों में नौकरी का ऑफर, मूलभूत सुविधाओं की कमी के बावजूद मिल रही कामयाबी
मिट्टी में होने वाली खेती पर भी इस्तेमाल
हैदराबाद से आए इंजीनियरों की माने तो एक स्मार्टफोन डिवाइस है जिसे इंटरनेट ऑफ थिंक कहा जाता है, जो फियूचरेस्ट टेक्नोलॉजी है. इस स्मार्ट फोन डिवाइस से पानी का ऑक्सीजन, पीएच और पोंड के टेंपरेचर को इंडिकेट करेगा. जिससे किसान तुरंत मोटर चलाकर फव्वारे के सहारे पानी के टेंपरेचर को मेंटेन कर सकते हैं, ताकि मछली सुरक्षित रह सके और मछलियों को मरने से बचाया जा सके. साथ ही इस डिवाइस का मिट्टी में होने वाली खेती पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है.