ETV Bharat / city

कांग्रेस ने कश्मीर और देश के साथ की गद्दारी, बीजेपी सरकार ने पाकिस्तान-चीन को दिखाई औकात: बीजेपी सांसद

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और रांची सांसद दीपक प्रकाश ने धनबाद में हेमंत सरकार और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. यहां उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश और कश्मीर के साथ गद्दारी की थी. जबकि बीजेपी सरकार ने न सिर्फ पाकिस्तान को बल्कि चीन को भी उसकी औकात दिखाई है.

Deepak Prakash  in dhanbad
Deepak Prakash in dhanbad
author img

By

Published : Oct 29, 2021, 10:21 PM IST

Updated : Oct 29, 2021, 10:46 PM IST

धनबाद: जिले के गोविंदपुर प्रखंड में भाजपा जिला ग्रामीण कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन हुआ. जिसमें प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने शिरकत किया. इस दौरान दीपक प्रकाश ने हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा. यहां उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि सौ करोड़ कोविड वैक्सीन डोज दिलवाना सिर्फ पीएम मोदी जैसे विकाश पुरुष के कारण ही संभव हो सका है. जबकि कांग्रेस ने कश्मीर और देश के साथ गद्दारी की थी. बीजेपी सरकार ने पाकिस्तान को उसकी औकात दिखाई है. नेहरू के कार्यकाल में चीन ने तिब्बत छीना लेकिन वर्तमान केंद्र सरकार की नीतियों के कारण भारतीय सेना ने चीन को उसकी औकात बताई.

वहीं, झारखंड के संबंध में दीपक प्रकाश ने कहा कि राज्य की स्थिति बहुत भयावह है. हर मोर्चे पर हेमंत सरकार विफल है. 22 महीने में 22 मीटर भी सड़क निर्माण नहीं करवा पाई. बिजली की जर्जर हालात है, 22 महीने में 22 ट्रांसफार्मर भी नहीं लगवा पाई हेमंत सरकार. दीपक प्रकास ने कहा कि कोविड काल मे हेमंत सरकार में लूट की छूट मिली हुई है. कोविड किट, पीपीई किट खरीदारी में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है. सरकार की लापरवाही से 37% वैक्सीन बर्बाद हुए. उन्होंने कहा कि जब बीजेपी कार्यकर्ता अपनी जान जोखिम में डाल कर लोगों को बचा रहे थे सरकार कफन बांट रही थी.

दीपक प्रकाश, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष

ये भी पढ़ें: दीपक प्रकाश ने हेमंत सोरेन सरकार को बताया फेल, जानिए महंगाई पर क्या दिया जवाब


झारखंड के कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि सूबे में अपराध चरम पर है. 3 हजार से ज्यादा दुष्कर्म के मामले झारखंड में आए हैं. हत्या की औसत दर 2.2 भारत में है जबकि यहां 5.7 है. उन्होंने कहा कि यह सरकार तुष्टिकरण की नीति पर चल रही है जो भाजपा नहीं चलने देगी. UPA गठबंधन ने विधानसभा में नमाज के लिए कमरा आवंटित हुआ तो राम लला की पूजा के लिए भी जगह आवंटित करें. पंचायत चुनाव जल्द कराने के लिए उन्होंने संघर्ष किया. भाजपा को इसका श्रेय जाता है. पंचायत चुनाव में अधिक से अधिक हमारे कार्यकर्ता काबिज हों ऐसी कोशिश होनी चाहिए. कार्यक्रम में धनबाद सांसद पीएन सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष जय प्रकाश भाई पटेल, प्रदेश प्रवक्ता सरोज सिंह, पूर्व सांसद रविन्द्र पांडेय, पूर्व मेयर चंदशेखर अग्रवाल, ग्रामीण जिला अध्यक्ष ज्ञान रंजन सिन्हा, प्रभारी मनोज महतो, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गणेष मिश्रा समेत कई नेता शामिल हुए.

धनबाद: जिले के गोविंदपुर प्रखंड में भाजपा जिला ग्रामीण कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन हुआ. जिसमें प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने शिरकत किया. इस दौरान दीपक प्रकाश ने हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा. यहां उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि सौ करोड़ कोविड वैक्सीन डोज दिलवाना सिर्फ पीएम मोदी जैसे विकाश पुरुष के कारण ही संभव हो सका है. जबकि कांग्रेस ने कश्मीर और देश के साथ गद्दारी की थी. बीजेपी सरकार ने पाकिस्तान को उसकी औकात दिखाई है. नेहरू के कार्यकाल में चीन ने तिब्बत छीना लेकिन वर्तमान केंद्र सरकार की नीतियों के कारण भारतीय सेना ने चीन को उसकी औकात बताई.

वहीं, झारखंड के संबंध में दीपक प्रकाश ने कहा कि राज्य की स्थिति बहुत भयावह है. हर मोर्चे पर हेमंत सरकार विफल है. 22 महीने में 22 मीटर भी सड़क निर्माण नहीं करवा पाई. बिजली की जर्जर हालात है, 22 महीने में 22 ट्रांसफार्मर भी नहीं लगवा पाई हेमंत सरकार. दीपक प्रकास ने कहा कि कोविड काल मे हेमंत सरकार में लूट की छूट मिली हुई है. कोविड किट, पीपीई किट खरीदारी में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है. सरकार की लापरवाही से 37% वैक्सीन बर्बाद हुए. उन्होंने कहा कि जब बीजेपी कार्यकर्ता अपनी जान जोखिम में डाल कर लोगों को बचा रहे थे सरकार कफन बांट रही थी.

दीपक प्रकाश, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष

ये भी पढ़ें: दीपक प्रकाश ने हेमंत सोरेन सरकार को बताया फेल, जानिए महंगाई पर क्या दिया जवाब


झारखंड के कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि सूबे में अपराध चरम पर है. 3 हजार से ज्यादा दुष्कर्म के मामले झारखंड में आए हैं. हत्या की औसत दर 2.2 भारत में है जबकि यहां 5.7 है. उन्होंने कहा कि यह सरकार तुष्टिकरण की नीति पर चल रही है जो भाजपा नहीं चलने देगी. UPA गठबंधन ने विधानसभा में नमाज के लिए कमरा आवंटित हुआ तो राम लला की पूजा के लिए भी जगह आवंटित करें. पंचायत चुनाव जल्द कराने के लिए उन्होंने संघर्ष किया. भाजपा को इसका श्रेय जाता है. पंचायत चुनाव में अधिक से अधिक हमारे कार्यकर्ता काबिज हों ऐसी कोशिश होनी चाहिए. कार्यक्रम में धनबाद सांसद पीएन सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष जय प्रकाश भाई पटेल, प्रदेश प्रवक्ता सरोज सिंह, पूर्व सांसद रविन्द्र पांडेय, पूर्व मेयर चंदशेखर अग्रवाल, ग्रामीण जिला अध्यक्ष ज्ञान रंजन सिन्हा, प्रभारी मनोज महतो, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गणेष मिश्रा समेत कई नेता शामिल हुए.

Last Updated : Oct 29, 2021, 10:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.