ETV Bharat / city

दो थानों के सीमा विवाद के बीच उलझा रहा अपहरण का मामला, 5 दिनों से गायब शख्स का मिला शव - धनबाद पुलिस ने बरमाद किया शव

धनबाद में पिछले 5 दिनों से गायब एक शख्स का तालाब से शव बरमाद किया गया. परिजनों का कहना है हत्या कर शव को तालाब में फेंका गया है. वहीं उन्होंने पुलिस पर आरोप लगया कि गायब होने की सूचना दो थानों में दी गई थी, बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई.

deadbody recovered from pond
शव बरामद
author img

By

Published : Jan 11, 2020, 3:16 PM IST

Updated : Jan 11, 2020, 4:53 PM IST

बाघमारा, धनबादः शहर के निचितपुर टाउनसीप में रहने वाले पेंटर किशोर तुरी का घर के बगल से शव बरामद किया गया. बताया जा रहा कि पिछले पांच दिनों से किशोर तुरी घर से गायब था. वहीं मृतक के परिजनों का कहना है कि लापता होने की लिखित सूचना बसेरिया और तेतुलमारी थाना में दी गई थी. दोनों थानों की पुलिस ने शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की.

देखें पूरी खबर

मामले में पूर्व मुखिया का कहना है कि पांच दिनों से लापता युवक की लाश से बरामद किया गया है. वहीं मृतक के परिजनों का कहना है कि लापता होने की लिखित सूचना बसेरिया और तेतुलमारी थाना में दी गई थी. दोनों थानों की पुलिस ने शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की. जिससे आक्रोशित लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की.

ये भी पढ़ें- जमशेदपुर में श्वान प्रतियोगिता का आयोजन, जानें क्या हैं रूल

इधर, डीएसपी का कहना है कि मामले की कार्रवाई की जा रही है, शख्स की हत्या कर शव को तालाब में फेंका गया था. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

बाघमारा, धनबादः शहर के निचितपुर टाउनसीप में रहने वाले पेंटर किशोर तुरी का घर के बगल से शव बरामद किया गया. बताया जा रहा कि पिछले पांच दिनों से किशोर तुरी घर से गायब था. वहीं मृतक के परिजनों का कहना है कि लापता होने की लिखित सूचना बसेरिया और तेतुलमारी थाना में दी गई थी. दोनों थानों की पुलिस ने शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की.

देखें पूरी खबर

मामले में पूर्व मुखिया का कहना है कि पांच दिनों से लापता युवक की लाश से बरामद किया गया है. वहीं मृतक के परिजनों का कहना है कि लापता होने की लिखित सूचना बसेरिया और तेतुलमारी थाना में दी गई थी. दोनों थानों की पुलिस ने शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की. जिससे आक्रोशित लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की.

ये भी पढ़ें- जमशेदपुर में श्वान प्रतियोगिता का आयोजन, जानें क्या हैं रूल

इधर, डीएसपी का कहना है कि मामले की कार्रवाई की जा रही है, शख्स की हत्या कर शव को तालाब में फेंका गया था. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Intro:स्लग -- दो थाना की पुलिस सीमा विवाद में उलझी रही,गायब पेंटर की तालाब में मिली लाश
एंकर -- बाघमारा के निचितपुर टाउनसीप में रहने वाले  पेंटर किशोर तुरी की लाश घर के बगल तालाब में पाया गया।पिछले पांच दिनों से पेंटर किशोर घर से गायब था।परिजनों को आशंका है कि हत्या कर तालाब में शव को फेक दिया गया है।पुलिस समय पर कोई कारवाई नही करने का परिणाम है कि किशोर की हत्या हो गया।पुलिस के खिलाफ ग्रामीणों,परिजनों में नराजगी है।पुलिस के खिलाफ नारे बाजी ग्रामीण किये।दो थाना की पुलिस बसेरिया तथा तेतुलमारी आपस मे सीमा विवाद में उलझी रही।पुलिस द्वारा किसी तरह की कोई कारवाई नही होने के बाद पांच दिनों से लापता कुशोर की लाश घर के बगल तालाब में ही पाया गया।परिजनों को जब इस बात की सूचना मिली तो मौके पर पहुच गई।शव मिलने की खबर आस पास के क्षेत्रों में जब फैली तो ग्रामीण भी मौके पर पहुच गए।पुलिस को सूचना देने के बाद मौके पर तेतुलमारी थाना की पुलिस मौके पर पहुची शव को तालाब से निकलवा कर कब्जे में लिया।पोस्टमार्टम के लिये शव को भेजा गया।Body:वही पूर्व मुखिया मो0 आजाद का कहना है कि पांच दिनों से लापता युवक की लाश तालाब में पाया गया है।पुलिस सूचना के बाद भी सक्रिय नही रही।अगर पुलिस सक्रिय होती तो यह अप्रिय घटना नही होता।यह हत्या का मामला लग रहा है।वही मृतक के परिजन काशीनाथ का कहना है कि पांच दिनों से उसका भाई लापता था।लापता होने की लिखित सूचना बसेरिया तथा तेतुलमारी थाना दोनों जगह दिए।लेकिन दोनों थाना की पुलिस कुछ नही किये।डीएसपी मिलकर जब सारी बात बताये तो पुलिस उनके निर्देश पर खोजबीन शुरू किए।लेकिन तबतक देर हो चुका था।आज सुबह शव तालाब में पाया गया।तालाब में किशोर को हत्या कर फेका गया है।पुलिस अगर ठीक से पहले से खोजबीन करती तो आज यह नही होता।रात में एक महिला का फोन आया था।अगर पुलिस उस महिला से पूछताछ करेगी तो किशोर के हत्यारे का पता चला सकता है।
बाइट -- मो0 आजाद(पूर्व मुखिया)बड़े बाल,चश्मा में
बाइट -- काशीनाथ तुरी(मृतक का परिजन)केप पहले हुए।

Conclusion:नो
Last Updated : Jan 11, 2020, 4:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.