धनबादः बरोरा थाना (Barora police station) क्षेत्र के हरिणा जंगल (Harina jungle) में पेड़ से लटका युवक का शव मिला है. शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. शव की पहचान बरोरा थाना क्षेत्र के हरिणा बस्ती के रहने वाले आशीष रवानी के रूप में की गई है. आशीष के पिता केसरी रवानी ने बताया कि 21 जून 2022 को आशीष की शादी हुई थी. आशीष की पत्नी की शादी से पहले एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था. पत्नी और प्रेमी ने मिलकर आशीष की हत्या कर पेड़ से लटका दिया है.
यह भी पढ़ेंः चिरकुंडा में पेड़ से लटका मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
हालांकि, आशीष के पिता जिसे प्रेमी बता रहे हैं, वह पत्नी का मौसेरा भाई बता रहा है. पत्नी के मौसेरा भाई यानी तथाकथित प्रेमी भी थाना पहुंचा, जहां आशीष के परिजनों के साथ धक्का मुक्की हुई. वहीं, आशीष के पिता ने प्रेमी, पत्नी और उसके परिजनों पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए थाने में लिखित शिकायत की है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.
पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही युवक के परिजनों ने लिखित शिकायत की है. इस शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि शीघ्र ही मामले का खुलासा करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की जायेगी.