धनबाद: जिले के बोरागढ़ ओपी क्षेत्र के पाथर बंगला में एक महिला की फांसी से फंदे से लटकते हुई लाश बरामद की गई है. महिला की लाश उसके कमरे से बरामद की गई है. घटना की खबर सुनते ही मौके पर सैकड़ों लोग जमा हो गए. वहीं पुलिस को भी इस मामले की सूचना दी गई. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी. विवाहिता एक दुधमुहे बच्चे की मां थी. जिसकी उम्र 11 महीने है.
इसे भी पढे़ं: दामोदर नदी में डूब गया घर का चिराग, साथियों के साथ नदी में नहाने गया था छात्र
पाथर बंगला में रहने वाले राहुल कुमार की पत्नी राजनंदनी (21 वर्ष) की फांसी के फंदे में लटकती लाश उसके ही कमरे में मिली. वहीं आसपास के लोगों का कहना है कि घर में कुछ विवाद चल रहा था. घटना के बाद पड़ोसियों ने महिला के मायके वालों को घटना की सूचना दी. जिसके बाद डिगवाडीह से महिला के परिजन मौके पर पहुंचे. महिला के मायके वालों ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. राजनंदनी के पिता ने कहा कि उसे हत्या कर पंखे से लटकाया गया है. पुलिस ने महिला के पति, सास और ससुर को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.
सुसाइड नोट बरामद
बोरागढ़ ओपी प्रभारी सौरभ कुमार ओझा का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के सही कारण का पता चल पाएगा. उन्होंने कहा कि एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. लेकिन वह किसका लिखा हुआ है यह जांच का विषय है. वहीं महिला के ससुराल वालों ने सभी आरोप बेबुनियाद बताया है.