धनबाद: जिले के बैंक मोड़ थाना इलाके में मिठू रोड के पास एक शख्स का शव कुएं में पाया गया (Dead Body Found In Well). जैसे ही स्थानीय लोगों ने शव को देखा पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. उसके बाद लोगों ने इसकी सूचना बैंक मोड़ थाना पुलिस को दी (Bank More Police Station). जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कुएं से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
ये भी पढ़ें: धनबाद में तालाब में डूबने से बुजुर्ग की मौत
इस मामले में पूर्व पार्षद ने बताया कि आशंका जाताई जा रही है कि यह कोई नशा करने वाला शख्स था जो नशे की हालत में कुएं में गिर गया. उन्होंने बताया कि इस कुएं से लोग पानी नहीं निकालते हैं इस लिए यहां कोई आता नहीं है. ऐसे में व्यक्ति के कुएं में गिरने के बाद कई दिनों तक किसी को पता नहीं चला, लेकिन जब शव की बदबू फैलने लगी तो लोगों ने कुएं में झांक कर देखा. इस दौरान लोगों को कुएं में शव दिखाई दिया. इसके बाद लोगों ने इसकी जानकारी बैंक मोड़ थाने को दी गई और शव को निकाला गया (Bank More Police Station).
इस मामले में बैक मोड़ थाना पुलिस (Bank More Police Station) का कहना है कि शव की पहचान नहीं हो पाई है. उसकी हत्या की गई है या फिर आत्महत्या हुई है ये भी जांच की विषय है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. फिलहाल आसपास के इलाके मृतक की जानकारी इकट्ठा की जा रही है.