धनबाद: जिले के बाघमारा प्रखंड सभागार में मनरेगा कार्य को लेकर डीडीसी दशरथ चंद्र दास ने पंचायत सचिव, जेई, एई के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में प्रमुख मीनाक्षी रानी गुड़िया, बीडीओ सुनील कुमार प्रजापति, पीएम आवास योजना प्रखंड कोडिनेटर जितेंद्र साव प्रखंड पंचायत कोडिनेटर मुकेश महतो भी मौजूद रहे.
डीडीसी ने पंचायत सचिव पर नाराजगी जताई
बता दें कि मनरेगा विकास योजना में मानव दिवस बहुत कम है. जिसे लेकर डीडीसी ने पंचायत सचिव पर नाराजगी जताई. डीडीसी ने पंचायत सचिवों को फटकार लगाते हुए कार्य प्रणाली में सुधार लाने की चेतावनी दी. साथ ही डीडीसी ने कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मियों पर कारवाई करने की बात कही है. डीडीसी ने बैठक में उपस्थित सचिव को कहा कि वे सभी लोग अगर मन से काम नहीं करना चाहते हैं, तो काम को छोड़ दें. मनरेगा योजनाओं में प्रति दिन 100 मजदूर प्रत्येक पंचायत में लगाने का काम करें. अगर इस लक्ष्य को पंचायत सचिव पूरा नहीं करते हैं, तो कार्रवाई के लिए तैयार रहें.
ये भी पढ़ें- राज्य सरकार निजी अस्पतालों में कोरोना के इलाज की दरों को जल्द करे निर्धारित: बीजेपी
क्या कहते हैं डीडीसी
डीडीसी ने कहा कि प्रखंड में मनरेगा में मानव दिवस बहुत कम है. कार्य को लेकर पंचायत सचिव गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं. अगर पंचायत सचिव काम को लेकर गंभीर नहीं हुए, तो बीडीओ को निर्देश दिया गया है कि उन पंचायत सचिवों पर कारवाई के लिये पत्राचार करे. इसके बाद उन सचिवों पर कारवाई होगी. डीडीसी ने कहा कि प्रत्येक पंचायत में 100 मनाव दिवस प्रति दिन होना चाहिए.
वहीं मनरेगा कर्मियों के हड़ताल में चले जाने का असर मनरेगा कार्यों में होने के सवाल पर कहा कि ऐसा कुछ भी मनरेगा कार्य में नहीं हुआ है. उन मनरेगा कर्मियों के वैकल्पिक व्यवस्था के लिये पंचायत सचिव, 14वीं वित्त आयोग के कर्मियों को लगाया गया है. कम्प्यूटर ऑपरेटर को भी इस कार्य मे लगाया गया.