बाघमारा, धनबाद: जिले के बाघमारा प्रखंड के अंतर्गत तारगा पंचायत के आमाडीहा टोला में चल रहे मनरेगा कार्यों का उप विकास आयुक्त बाल किशोर मुंडा और बाघमारा की प्रखंड विकास पदाधिकारी रिंकु कुमारी ने निरीक्षण किया. इस दौरान दोनो अधिकारियों ने कार्यस्थल पर कुंआ, ट्रेच कटिंग और डोभा कार्य की जानकारी ली. अधिकारियों ने मनरेगाकर्मियों से बातचीत की और सोशल डिस्टेंस बनाकर और मास्क सेनेटाइजर के साथ काम करने का निर्देश दिया.
निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने मुखिया परमेश्वर रवानी और रोजगार सेवक को कहा कि पंचायत से जो भी महिला और पुरुष काम मांगे उसे काम दिया जाय और समय पर उनके खातों में राशि भी भेजी जानी चाहिए. उप विकास आयुक्त बाल किशोर मुंडा ने कहा कि जिले के जिन पंचायत में मनरेगा का कार्य शुरू हुआ वहां निरिक्षण किया जा रहा है. जनप्रतिनिधियों और रोजगार सेवकों को निर्देश दिया गया है कि कार्यस्थल के पास सेनेटाइजर की पुरी व्यवस्था रखें और जो भी मजदुर काम मांगने आये उसे काम दें. लॉकडाउन मे लोगों को रोजगार मुहैया कराने के लिए जो भी लाभकारी योजना है उसे धरातल पर शीघ्र चालु कराएं