धनबाद: लॉकडाउन के दौरान गरीब तबके के लोगों को भूखा न रहना पड़े इसके लिए डीसी लगातार प्रयास कर रहे हैं. इसी क्रम में शनिवार को डीसी अमित कुमार कलियासोल प्रखंड अंतर्गत पिंडराहाट पंचायत में संचालित पीडीएस दुकान पहुंचकर औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीसी ने कई अनियमितता पाई, जिसके बाद उन्होंने पीडीएस दुकानदार को जमकर फटकार लगाया.
जिले के डीसी अमित कुमार लॉकडाउन के दौरान सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का खुद से जांच पड़ताल कर रहे हैं. उनके द्वारा लगातार कई इलाके में योजनाओं का निरीक्षण किया जा रहा है. इसी क्रम में डीसी अमित कुमार कलियासोल प्रखंड अंतर्गत पिंडरा हाट पंचायत के लखीपुर गांव में संचालित पीडीएस दुकान का औचक निरीक्षण करने पहुंचे. निरीक्षण के दौरान डीसी ने कई अनियमितता पीडीएस दुकान में पाई. जिसके बाद डीसी द्वारा पीडीएस दुकानदार को जमकर फटकार लगाया गया.
ये भी पढे़ं: मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा में प्रधानमंत्री ने दिए लॉकडाउन बढ़ाने के संकेत
इसके साथ ही डीसी ने कई दिशा निर्देश पीडीएस दुकानदार को दिए।साथ ही मीडिया से बातचीत के दौरान डीसी ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान सरकार के द्वारा गरीब तबके के लोगों के लिए कई कदम उठाए गए हैं. कोई भी भूखा न रहे यही सरकार का मुख्य उद्देश्य है.