धनबादः कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए डीसी उमाशंकर सिंह और एसएसपी असीम विक्रांत मिंज ने गुरुवार को चिरकुंडा चेकपोस्ट का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान बॉर्डर पर कोरोना जांच में जुटे सभी कर्मियों को बेहतर ढंग से जांच करने की सलाह दी और संबंधित अधिकारियों को कहा गया कि कोरोना अंतिम दौर में है, जिसे देखते हुए सभी अधिकारी इसे सख्ती से पालन करें.
ये भी पढ़ें-कोरोनाकाल के बीच दुर्गा पूजा में कोल कर्मचारियों को मिलेगा बोनस, सीटू ने किया स्वागत
उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल से जो भी व्यक्ति झारखंड में प्रवेश कर रहे हैं, उन सभी व्यक्तियों का कोरोना टेस्ट अनिवार्य करें. जो व्यक्ति पॉजिटिव पाए जाएंगे उन्हें तुरंत कोविड अस्पताल भेजें. अब तक कोरोना की चेन को तोड़ने में काफी हद तक सफलता मिली है. डीसी और एसएसपी ने लोगों से अपील की है कि जांच प्रक्रिया में प्रशासन को भरपूर सहयोग दें. डीसी ने बताया कि आगामी दुर्गा पूजा के मद्देनजर रखते हुए जांच अभियान में तेजी लाएं क्योंकि पूजा हर वर्ष आती है. लोगों की जान माल की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता होगी और जल्द ही पूरा देश मिलकर कोरोना की जड़ को खत्म करेगा.