धनबाद: साइबर अपराधी लोगों से ठगी करने के लिए हर दिन नए बहाने और उपाय का सहारा ले रहे हैं. इस बार साइबर अपराधियों ने एक अभिभावक से उसके बेटे की दसवीं की परीक्षा में मार्क्स बढ़ाने के लिए पैसे मांगे हैं. हालांकि अभिभावक ने सूझबूझ दिखाते हुए साइबर थाना में लिखित शिकायत की है.
दरअसल, गोविंदपुर के रहनेवाले मनोज जायसवाल को मोबाइल पर एक कॉल आया, कॉल करने वाले मनोज के नाम के संबोधन के साथ कहा कि आपके बेटे का सीबीएसई बोर्ड के दसवीं की कॉपी चेक होकर उसके पास एंट्री के लिए पहुंची है. उसने कहा कि मैथ्स में आपके बेटे का क्रॉस लगा हुआ है, बेटे के भविष्य का हवाला देते हए मार्क्स बढ़वाने के लिए कॉल करने वाले ने 5 हजार रुपये की मांग की है. पैसा देने के लिए राजी होने पर मार्क्स 80 फीसदी बढ़ाने की बात कही.
ये भी पढ़ें- रांचीः श्रमिक स्पेशल ट्रेन से आ रहे एक व्यक्ति की मौत, लातेहार का रहने वाला था शख्स
उसने पैसे भेजने के लिए एसबीआई का बैंक अकाउंट नंबर भी दिया है, जिस पर गूगल पे या पेटीएम से पैसा डालने की बात कही गई. कॉल करने वाले के द्वारा पहले 7484887747 नंबर से बात की गई. बाद में 8585879449 नंबर से मैसेज कर अकाउंट नंबर दिया गया. मनोज ने मामले की शिकायत साइबर थाना में की है. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.