धनबाद: जिले में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने रोड शो किया. इस रोड शो में अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने चौकीदार चोर है के नारे भी लगाए. इस पूरे रोड शो में महागठबंधन के अन्य घटक दलों की रोड शो के दौरान मौजूदगी खली. इसमें सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस के झंडे दिखाई दे रहे थे.
गौरतलब है कि राहुल गांधी पहले करकेंद स्थित नेहरू पार्क में हेलीकॉप्टर से उतरे और फिर मटकुरिया चेकपोस्ट से बैंक मोड़ तक रोड शो किया. इस रोड शो में लगभग 10,000 से अधिक भीड़ देखी गई. भीड़ को देख कांग्रेस प्रत्याशी कीर्ति आजाद काफी उत्साहित दिखे, लेकिन इस रोड शो में भी महागठबंधन की गुटबाजी देखने को मिली. महागठबंधन के अन्य घटक दल जेएमएम, जेवीएम, आरजेडी के झंडे नहीं दिखाई दिए.
ये भी पढ़ें- थोड़ी देर में रांची पहुंचेंगे अमित शाह, बुधवार को धनबाद में जनसभा
राहुल गांधी ने रोड शो के दौरान कहीं कोई सभा नहीं की. वो रोड शो करने के बाद बैंक मोड़ से बरवाअड्डा हवाई अड्डा के लिए निकल गए. धनबाद में राहुल गांधी को देखने के लिए लोगों में काफी उत्साह था, क्योंकि राहुल गांधी इससे पहले एक बार आईआईटी-आईएसएम के निजी प्रोग्राम में आए थे. उस समय धनबाद ने राहुल गांधी को करीब से नहीं देखा था, लेकिन इस तरह खुले में पहली बार धनबाद के लोगों ने राहुल गांधी को देखा. जिसको लेकर सड़कों पर काफी भीड़ हुई.
राहुल गांधी के रोड शो से कांग्रेसी नेता काफी उत्साहित हैं, लेकिन अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इससे कांग्रेस को धनबाद में कितना फायदा होगा, ये तो आने वाले 23 मई को ही पता चल पाएगा.