धनबाद: कोयलांचल में अपराधियों के हौसले कुछ महीनों से काफी बुलंद हैं. पिछले महीने कार शोरूम में दिनदहाड़े बमबाजी की घटना हुई थी. वहीं सोमवार को एयरटेल के डिस्ट्रीब्यूटर को छिनतई के दौरान दिनदहाड़े गोली मार दी गई. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
इसे भी पढे़ं: VIDEO: ग्राहक सेवा केंद्र लूट कर भाग रहे अपराधियों को ग्रामीणों ने दबोचा, बांधकर डंडे से की पिटाई
धनबाद के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के कुर्मीडीह के पास एयरटेल पेमेंट बैंक के लोहारबरवा के डिस्ट्रीब्यूटर झरि प्रसाद महतो को हथियार से लैस अपराधियों ने 10 लाख की छिनतई के बाद गोली मारकर घायल कर दिया. आनन फानन में उन्हें धनबाद के अशर्फी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनकी स्थिति स्थिर बनी हुई है. झरि प्रसाद बाइक पर अपने एक सहयोगी के साथ बैंक ऑफ इंडिया में पैसे जमा करने जा रहे थे.
घायल व्यक्ति बोलने में असमर्थ
वहीं घटना के तुरंत बाद डीएसपी अमर कुमार पांडेय मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच पड़ताल की. उन्होंने बताया कि घायल झरि प्रसाद महतो एयरटेल पेमेंट बैंक के डिस्ट्रीब्यूटर हैं. वो पैसा लेकर बैंक में जमा करने जा रहे थे. इसी दौरान तीन की संख्या में आए बाइक सवार अपराधियों ने उनपर हमला कर दिया और पैसा लेकर फरार हो गया. घायल झरि प्रसाद ने पैसे के बारे में पुलिस को कुछ भी स्पष्ट नहीं बताया है. क्योंकि वो बोलने में असमर्थ हैं. उनसे पूछताछ के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा. डीएसपी ने बताया की घायल को निकटवर्ती अस्पताल में बेहतर इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
इसे भी पढे़ं: धनतेरस और दीपावली में लूट की थी योजना, पुलिस ने दो आरोपियों को हथियार के साथ किया आरेस्ट
पुलिस को चुनौती
कोयलांचल में कुछ दिनों से अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ गया है. बीते दिनों इसी थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े कार शोरूम में बम बाजी की घटना घटी थी. हालांकि पुलिस को उस कांड में सफलता मिली है. पुलिस ने कई अपराधियों को जेल भेजा है. सोमवार को अपराधियों ने एक बार फिर से पुलिस को चुनौती दी है.