धनबाद: कोयलांचल में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है. यहां गोलीबारी और बमबाजी की घटनाएं आम हो गयी हैं. आए दिन इस प्रकार की घटना देखने को मिलती है. ताजा मामला गोविंदपुर थाना क्षेत्र का है. जहां पर अपराधियों ने जिला के जाने-माने Orthopedic Doctor पर जानलेवा हमला किया है. हालांकि इस जानलेवा हमले में वो बाल-बाल बच गए हैं.
इसे भी पढ़ें- Firing in Dhanbad: धनबाद में गोलीबारी, एक घर पर 40 युवकों ने किया हमला, वारदात सीसीटीवी में कैद
जिला के जाने-माने हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. विजय प्रताप सिन्हा को अपराधियों ने गोविंदपुर थाना क्षेत्र के आमाघाटा बैंक ऑफ इंडिया के समीप बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारी दी. गोली उनके जबड़े के निचले हिस्से को छूकर निकल गयी. डॉ. विजय प्रताप गोविंदपुर के पूजा मेडिकल से मरीजों को देखने के बाद अपने घर वापस स्टील गेट लौट रहे थे. इसी दौरान उनपर हमला हुआ. फिलहाल उनकी स्थिति खतरे से बाहर है.
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है. किसी प्रकार की कोई धमकी भरा फोन भी उनको नहीं आया है. उन पर जानलेवा हमला क्यों किया गया यह समझ से परे है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. पुलिस ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अपराधी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
कुछ दिन पहले भी हुआ था हमला
कुछ दिन पहले भी हड्डी रोग विशेषज्ञ कैलाश प्रसाद पर बरवाअड्डा थाना क्षेत्र में लूट के इरादे से मारपीट हुई थी. उस वक्त देर रात लुटेरों ने लूट की घटना के दौरान मारपीट कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया था. इस घटना के बाद आईएमए ने घटना की निंदा की थी. जिसके बाद कुछ दिनों तक डॉक्टर पर इस प्रकार के हमले देखने को नहीं मिले. लेकिन एक बार फिर से अपराधी डॉक्टर्स को निशाना बना रहे हैं.