बाघमारा, धनबादः शहर में बीती रात अधिकारियों और भारी फोर्स के साथ कोरोना पीड़ित दो शवों का लिलोरी मंदिर में दाह संस्कार किया गया. बाघमारा के कतरास में कोरोना बीमारी ने कहर बरपा दिया है. 9 दिन के अंदर एक ही परिवार के मां सहित 3 बेटे की मौत हो गई है.
कोरोना माहमारी से बाघमारा का कतरास हॉट स्पॉट बन गया है. रानीबाजार की एक महिला की मौत कोरोना से क्या हुई, महिला अपने पीछे 3 बेटों को भी साथ ले गयी. 2 बेटों का शव लेकर एसडीएम राज महेश्वरम, एसडीपीओ नितिन खंडेलवाल भारी संख्या में पुलिस बल के साथ शव का डिस्पोजल कराने कतरास पहुंचे. थाना में मृतक के कुछ परिजन को बुलाया गया. इसके बाद दोनों शवों को पुलिस की निगरानी में लिलोरी मंदिर शमशान घाट ले जाया गया, जहां आसपास के ग्रामीणों ने विरोध किया, मगर भारी फोर्स के आगे कोई बढ़ नहीं पाया. बाद में दोनों शवों का अंतिम संस्कार कर दिया.
यह भी पढ़ेंः धनबाद में कोरोना विस्फोट, फिर 5 मरीज की हुई पुष्टि, कुल 278 पेशेंट
तीसरे बेटे की रिम्स रांची में माैत हुई, 88 वर्षीय महिला की 4 जुलाई को बोकारो के चास स्थित नीलम नर्सिंग होम में मृत्यु हो गई थी. उसके बाद शनिवार को उसके दो बेटों की धनबाद में मृत्यु हुई. एक की माैत धनबाद कोविड-19 अस्पताल में हुई तो दूसरे की पीएमसीएच में. कोरोना संक्रमित तीसरे बेटे को इलाज के लिए रिम्स रांची रेफर किया गया था. रविवार को उसकी भी मृत्यु हो गई. इस घटना ने कतरास के चाैधरी परिवार और कतरास के लोगों को झकझोर कर रख दिया है. चाैधरी परिवार गहरे सदमे में है.