ETV Bharat / city

Covid protocol violated: कोरोना का टीका को लेकर रातभर लोगों की भीड़, नियमों की उड़ा धज्जियां - वैक्सीनेशन सेंटर

धनबाद में कोरोना का टीका को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थित वैक्सीनेशन सेंटर में कोविड प्रोटोकॉल की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं. लोग यहां टीका लेने के लिए रातभर भीड़ जमाकर लाइन में लगे रहे. प्रशासन से सेंटर बढ़ाने की मांग की.

covid-protocol-violated-at-baghmara-vaccination-center-in-dhanbad
नियमों की उड़ा धज्जियां
author img

By

Published : Aug 31, 2021, 3:54 PM IST

धनबादः जिला में बाघमारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के वैक्सीनेशन सेंटर में कोरोना का टीका लेने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है. वैक्सीन के लिए लोग रात 12 बजे से ही लाइन में लग जा रहे हैं. इस वजह से कोरोना गाइडलाइंस, सोशलडिस्टेंस जैसे नियमों की खुलकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.

इसे भी पढ़ें- बोकारोः वैक्सीनेशन सेंटर में भीड़, नहीं हो रहा नियमों का पालन

बाघमारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बनाए गए टीकाकरण केंद्र में लोगों की बेहताशा वृद्धि हो रही है. भीड़ में पहुंचे लोग परेशान हैं, वो सरकार से वैक्सीन सेंटर बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. वही सेंटर पहुंचे लोग मास्क तक का उपयोग नहीं कर रहे हैं. सैकड़ो की संख्या में लोग वैक्सीन लेने सेंटर पहुंच रहे हैं. लेकिन व्यवस्था की कमी के कारण जहां लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

देखें पूरी खबर

दूसरी ओर लोगों की भीड़ और सुरक्षा उपायों की अनदेखी कोरोना के संक्रमण को आमंत्रण भी दे रही है. लोगों को वेक्सीन लेने के लिए लंबी कतार में लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है. लोग आधी रात से ही टीकाकरण केंद्र पहुंच रहे हैं ताकि उन्हें जल्द वेैक्सीन मिल जाए, पर इतनी जुगत के बाद भी वैक्सीन लिए बिना कितने लोगों को वापस जाना पड़ जा रहा है.


वैक्सीन सेंटर में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही खुलकर सामने देखी जा रही है. ये लापरवाही लोगों को बीमारी से ग्रसित करने जैसा हो गया है. ऐसे में एक तरफ कोरोना की लहर कमजोर पड़ी है तो ऐसी भीड़ से संक्रमण का खतरा भी बढ़ने की आशंका है. लोगों की भीड़ को नियंत्रित करने को लेकर पुलिस-प्रशासन के जवान सेंटर में ना के बराबर हैं. सेंटर में लोग हंगामा कर रहे है, सरकार की मुहिम कोरोना से बचाने की है, पर जो भीड़ उमड़ रही वह कोरोना को आमंत्रण देने जैसा है.


वहीं वैक्सीन लेने पहुंची संगीता देवी और कुणाल गोस्वामी ने बताया कि रात 12 बजे ही सेंटर में वैक्सीन लेने के लिए आ गए. भीड़ अधिक हो रही जिस कारण रात को ही पूरे परिवार के साथ पहुंच गए, जो भीड़ लगी है इससे कोरोना से जकड़ने की पूरी उमीद है. लेकिन वैक्सीन लेना है तो ये खतरा उठा रहे हैं, व्यवस्था में कमी है, सरकार वैक्सीन सेंटर को बढाए जिससे लोगों को आसानी से कोरोना का टीका ले सकें.

धनबादः जिला में बाघमारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के वैक्सीनेशन सेंटर में कोरोना का टीका लेने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है. वैक्सीन के लिए लोग रात 12 बजे से ही लाइन में लग जा रहे हैं. इस वजह से कोरोना गाइडलाइंस, सोशलडिस्टेंस जैसे नियमों की खुलकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.

इसे भी पढ़ें- बोकारोः वैक्सीनेशन सेंटर में भीड़, नहीं हो रहा नियमों का पालन

बाघमारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बनाए गए टीकाकरण केंद्र में लोगों की बेहताशा वृद्धि हो रही है. भीड़ में पहुंचे लोग परेशान हैं, वो सरकार से वैक्सीन सेंटर बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. वही सेंटर पहुंचे लोग मास्क तक का उपयोग नहीं कर रहे हैं. सैकड़ो की संख्या में लोग वैक्सीन लेने सेंटर पहुंच रहे हैं. लेकिन व्यवस्था की कमी के कारण जहां लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

देखें पूरी खबर

दूसरी ओर लोगों की भीड़ और सुरक्षा उपायों की अनदेखी कोरोना के संक्रमण को आमंत्रण भी दे रही है. लोगों को वेक्सीन लेने के लिए लंबी कतार में लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है. लोग आधी रात से ही टीकाकरण केंद्र पहुंच रहे हैं ताकि उन्हें जल्द वेैक्सीन मिल जाए, पर इतनी जुगत के बाद भी वैक्सीन लिए बिना कितने लोगों को वापस जाना पड़ जा रहा है.


वैक्सीन सेंटर में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही खुलकर सामने देखी जा रही है. ये लापरवाही लोगों को बीमारी से ग्रसित करने जैसा हो गया है. ऐसे में एक तरफ कोरोना की लहर कमजोर पड़ी है तो ऐसी भीड़ से संक्रमण का खतरा भी बढ़ने की आशंका है. लोगों की भीड़ को नियंत्रित करने को लेकर पुलिस-प्रशासन के जवान सेंटर में ना के बराबर हैं. सेंटर में लोग हंगामा कर रहे है, सरकार की मुहिम कोरोना से बचाने की है, पर जो भीड़ उमड़ रही वह कोरोना को आमंत्रण देने जैसा है.


वहीं वैक्सीन लेने पहुंची संगीता देवी और कुणाल गोस्वामी ने बताया कि रात 12 बजे ही सेंटर में वैक्सीन लेने के लिए आ गए. भीड़ अधिक हो रही जिस कारण रात को ही पूरे परिवार के साथ पहुंच गए, जो भीड़ लगी है इससे कोरोना से जकड़ने की पूरी उमीद है. लेकिन वैक्सीन लेना है तो ये खतरा उठा रहे हैं, व्यवस्था में कमी है, सरकार वैक्सीन सेंटर को बढाए जिससे लोगों को आसानी से कोरोना का टीका ले सकें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.