धनबादः जिला के कतरास शहर में अपनी खास पहचान बना चुका, हनुमान मेंशन मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स पर निगम की कलम की मार देखने को मिल रही है. अब यह मार्केट हमेशा के लिए बंद हो जाएगा.
इसे भी पढ़ें- दुमका में इस सरकारी कार्यालय के कर्मचारियों को जान का खतरा, कभी भी ढह सकता है जर्जर भवन
कतरास का सबसे बड़ा और पुराना मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स हनुमान मेंशन को लेकर निगम ने आदेश जारी किया है. जिसमें मार्केट को अविलंब खाली कर बंद करने को कहा गया है. मार्केट का भवन अब पूरी तरह जर्जर हो चुकी है. प्रतिदिन यहां सैकड़ों की संख्या में आसपास सहित दूर-दराज से लोग यहां खरीदारी करने पहुंचते हैं.
ऐसे में कभी-भी यहां कोई हादसा की आशंका को लेकर यह आदेश जारी किया गया है. भवन की स्थिति को देखकर यह कहा जा सकता है कि यहां लोग जान हथेली पर काम करते हैं और आने वाले ग्राहक भी काफी दहशत में रहते हैं. जिसको लेकर नगर निगम गंभीर है.
हनुमान मेंशन मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स में करीब 250 दुकानें हैं. जिससे भवन मालिक को प्रतिमाह करीब चार लाख का किराया के रूप में मिलता है. लेकिन मालिक की ओर से भवन की मरम्मत नहीं करने से पूरी बिल्डिंग हो चुका है. इस संबंध में जब भवन मालिक से बात करने का प्रयास किया गया पर बात नहीं हो पायी. वहीं मार्केट के केयर टेकर जयप्रकाश वर्मन ने कहा कि निगम ने मार्केट को खाली करने का पत्र चिपकाया है. लेकिन मार्केट का मरम्मती कार्य किया जा रहा है, निगम ने कोई तिथि निर्धारित नहीं किया है.
इसे भी पढ़ें- हाल-बेहालः जर्जर भवन में चल रहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, खतरे में लोगों की जान
पहले भी हो चुका है हादसा
धनबाद नगर निगम ने हनुमान मेंशन के मालिक बच्चा सिंह को नोटिस भेज कर जर्जर भवन को अविलंब बंद करने का निर्देश जारी किया है. साथ ही नोटिस के माध्यम से निगम ने भवन मालिक को कहा है कि अगर भवन को खाली नहीं किया गया तो भविष्य में किसी प्रकार का कोई अनहोनी होती है तो सारी जिम्मेदारी भवन मालिक की होगी.
अभी चंद महीने पहले ही कतरास के लोगों ने जर्जर भवन का भयावह परिणाम देखा था. जिसमें एक दंपती की मौत हुई थी और जिस तरह से मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स के केयर टेकर का लापरवाही भरा रवैया लग रहा है. ऐसे में निगम को ठोस कार्रवाई करने की जरूरत है ताकि किसी अप्रिय घटना को घटने से पहले टाला जाए.