धनबाद: मंगलवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना से बचने के लिए 7 मूल मंत्र दिये थे. जिसमें कोरोना योद्धाओं को सम्मान देने की बात कही गई थी. झरिया के लोगों ने प्रधानमंत्री के इस मूलमंत्र को बखूबी पालन किया है. झरिया सिंदरी मुख्य सड़क मार्ग पर निरंतर ड्यूटी में लगी पुलिस को युवा और बच्चों ने पुष्प वर्षा कर सम्मान किया है.
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर दूसरे चरण का लॉकडाउन शुरू हो गया. पुलिस पिछले चरण से ही लगातार लोगों को लॉकडाउन का पालन कराने को लेकर तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है. कभी सख्ती से तो कभी नर्मी से पुलिस लोगों को लॉकडाउन का पालन कराने में जुटी है. लॉकडाउन का पालन कराने को लेकर पुलिस लगातार जागरूकता अभियान भी चला रही है.
पढ़ें- Corona Warriors: सबकुछ भूल 24 घंटे ड्यूटी में लगे हैं गिरिडीह के SDM और SDPO
मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इन कोरोना योद्धाओं का लोगों को सम्मान करने की बात कही गई थी. झरियावासियों ने आज प्रधानमंत्री के उन बातों को बखूबी निभाया है. युवाओं का कहना है कि देश को महामारी से बचाने के लिए कोरोना फाइटर्स के रूप में 24 घंटे पुलिस लगी हुई है. इनका सम्मान हम दिल के साथ करते हैं. साथ ही युवाओं ने आम लोगों से पुलिस को सहयोग करने की अपील की है.