धनबादः उपायुक्त सह अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार उमा शंकर सिंह ने कोरोना वायरस को लेकर कई निर्देश दिए हैं. डीसी ने पीएमसीएच के प्राचार्य और सदर अस्पताल के नोडल पदाधिकारी डॉ राज कुमार को प्रतिदिन ट्रूनेट से न्यूनतम 120 कोविड जांच करने का निर्देश दिया है.
ये भी पढ़ें- बीजेपी नेता की हत्या पर बोले विधायक राज सिन्हा, धनबाद की विधि-व्यवस्था हो चुकी है चौपट
इसे लेकर उपायुक्त ने कहा कि पीएमसीएच और सदर अस्पताल में आवश्यक संख्या में ट्रूनेट मशीन उपलब्ध कराया गया है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से दोनों केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में स्वाब कलेक्शन और ट्रूनेट किट के माध्यम से निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कोविड टेस्ट नहीं किया जा रहा है. जबकि दोनों अस्पताल को यह निर्देश दिया गया है कि प्रतिदिन ओपीडी में आने वाले मरीजों की अनिवार्य रूप से ट्रूनेट किट के माध्यम से जांच की जाए. इसलिए पीएमसीएच के प्राचार्य और सदर अस्पताल के नोडल पदाधिकारी को प्रतिदिन न्यूनतम 120 ट्रूनेट टेस्ट करने का निर्देश दिया गया है.
क्या है ट्रू नेट मशीन
ट्रूनेट मशीन के बारे में बात करें तो इससे न्यूक्लिक एम्प्लीफाइड टेस्ट किया जाता है. इस मशीन का अब तक भारत में टीबी और एचआईवी संक्रमण का पता लगाने में किया जाता रहा है. कोरोना संक्रमण के बाद ट्रूनेट मशीन में कोरोना जांच किट का इस्तेमाल किया जा रहा है. इसके माध्यम से कोरोना का स्क्रीन टेस्ट सफलतापूर्वक किया जा रहा है. इससे स्क्रीन टेस्स रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर शख्स का सैंपल कोविड लैब में जांच के लिए भेजा जाता है.