धनबाद: कोयलांचल में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन लगातार संक्रमण को रोकने के प्रयास में जुटी हुई है. 25 सितंबर से बैंक मोड़, पुराना बाजार, मटकुरिया इलाके में कोरोना जांच शुरू की जाएगी. इस संबंध में जीसी सह अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार उमा शंकर सिंह के निर्देश पर 25 सितंबर से कोरोना की नियमित जांच की जाएगी.
डीसी ने बताया कि अनुमंडल दंडाधिकारी सुरेंद्र कुमार और जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स के बीच हुई बैठक में लिए गए निर्णय के बाद जांच के लिए चेंबर ने तीन स्थल चिह्नित किए हैं. बैंक मोड़ में नगर निगम कार्यालय, पुराना बाजार में बालिका मध्य विद्यालय और मटकुरिया में प्रथम तल, विकास मार्केट, छठ तालाब के पास 25 सितंबर से अगले आदेश तक नियमित जांच की जाएगी.
ये भी पढ़ें-हवा में जहर घोल रहे अवैध रूप से चल रहे स्टोन क्रशर, नियमों को ताक पर रख हो रहा काम
जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स ने बैंक मोड़ के लिए प्रभात सुरोलिया, पुराना बाजार के लिए श्रीकांत अग्रवाल और मटकुरिया के लिए प्रेम प्रकाश गंगेसरिया को प्रतिनिधि नामित किया है. इन जगहों पर सुबह 8.30 बजे से जांच शुरू होगी. जिला प्रशासन और चेंबर के सदस्यों ने ज्यादा से ज्यादा की संख्या में लोगों से जांच स्थल पर आकर कोरोना जांच कराने की अपील की है.