धनबाद: बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर जिला प्रसासन पूरी तरह सतर्क है. हर तरह से लोगों को जागरूक करने में धनबाद जिला प्रशासन जुटा है. जिसे लेकर एमओआईसी चासनाला की ओर से झरिया के बटामोड़ में आम लोगों के लिए कोरोना जांच कैंप लगाया गया, जिसमें झरिया के ठेले वाले, ऑटो ड्राइवर और कई दुकानदारों को जागरूक करते हुए उन लोगों को जांच कराने के लिए आग्रह किया गया.
ये भी पढ़ें- धनबाद: चिरकुंडा बॉर्डर पर लापरवाही, कैसे रूकेगा संक्रमण?
अभियान को लेकर झरिया अंचल के सर्किल इंस्पेक्टर श्याम लाल मांझी ने कहा कि कोरोना जांच जरूरी है ताकि ये पता चल पाए कि झरिया के लोग कितना सुरक्षित हैं. लोगों से अपील की जा रही है कि सभी अपना जांच कराएं. झरिया शांति समिति के सदस्य भी लोगों को जागरूक करते नजर आए.