ETV Bharat / city

धनबादः पैथकाइंड और लाल पैथ लिमिटेड सर्वप्रथम संक्रमितों की रिपोर्ट IDSP को सौंपेगी, DC ने दिए निर्देश - Path kind and lal Path Limited

धनबाद में डीसी उमा शंकर सिंह ने पैथकाइंड और लाल पैथ लिमिटेड को पॉजिटिव व्यक्तियों की रिपोर्ट तत्काल आईडीएसपी सेल को उपलब्ध कराने का आदेश दिया है. इस संबंध में डीसी ने आरटीृ-पीसीआर के माध्यम से कोरोना जांच करने के लिए अनुमति प्रदान की है.

Corona report to be handed over first in IDSP cell in Dhanbad
Corona report to be handed over first in IDSP cell in Dhanbad
author img

By

Published : Sep 29, 2020, 8:13 PM IST

धनबादः डीसी सह अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार उमा शंकर सिंह ने पैथकाइंड और लाल पैथ लिमिटेड को पॉजिटिव व्यक्तियों की रिपोर्ट तत्काल आईडीएसपी सेल को उपलब्ध कराने का आदेश दिया है. इस संबंध में डीसी ने बताया कि पैथकाइंड और लाल पैथ लिमिटेड को आरटी-पीसीआर के माध्यम से कोरोना जांच करने के लिए अनुमति प्रदान की गई है. साथ में यह भी निर्देश दिया गया है कि कोरोना लक्षण वाले व्यक्ति, जो जांच के लिए आते हैं और जांच के बाद जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आती है, उसकी तत्काल सूचना नोडल पदाधिकारी, आईडीएसपी सेल को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे.

डीसी ने कहा कि जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार को ऐसी सूचना मिली है कि पैथकाइंड और लाल पैथ लिमिटेड की ओर से कोरोना जांच के लिए आने वाले व्यक्तियों, जो जांच में संक्रमित पाए जाते हैं उनकी जांच रिपोर्ट आईडीएसपी सेल को देने से पूर्व संबंधित व्यक्ति को दे दी जाती है. उनका उपरोक्त कृत्य आपदा प्रबंधन प्राधिकार के निर्देशों का उल्लंघन है.

ये भी पढ़ें-ऑफसेट की बाध्यता खत्म, लीज पर ले सकेंगे सैन्य हथियार


डीसी ने कहा कि दोनों संस्थानों को यह भी निर्देश दिया गया है कि जांच के लिए आने वाले व्यक्ति का आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड और उनका वर्तमान पता और मोबाइल नंबर भी लेना सुनिश्चित करेंगे. वहीं, जांच का परिणाम सर्वप्रथम नोडल पदाधिकारी, आईडीएसपी सेल को उपलब्ध कराएंगे. इससे संक्रमित व्यक्ति का आईसीएमआर और स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से निर्धारित लाइन ऑफ ट्रीटमेंट के तहत उपचार किया जा सके. उन्होंने कहा कि दोनों निजी लैब पर उपरोक्त आदेश का गंभीरता से पालन नहीं करने, लापरवाही या उदासीनता बरतने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी.

धनबादः डीसी सह अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार उमा शंकर सिंह ने पैथकाइंड और लाल पैथ लिमिटेड को पॉजिटिव व्यक्तियों की रिपोर्ट तत्काल आईडीएसपी सेल को उपलब्ध कराने का आदेश दिया है. इस संबंध में डीसी ने बताया कि पैथकाइंड और लाल पैथ लिमिटेड को आरटी-पीसीआर के माध्यम से कोरोना जांच करने के लिए अनुमति प्रदान की गई है. साथ में यह भी निर्देश दिया गया है कि कोरोना लक्षण वाले व्यक्ति, जो जांच के लिए आते हैं और जांच के बाद जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आती है, उसकी तत्काल सूचना नोडल पदाधिकारी, आईडीएसपी सेल को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे.

डीसी ने कहा कि जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार को ऐसी सूचना मिली है कि पैथकाइंड और लाल पैथ लिमिटेड की ओर से कोरोना जांच के लिए आने वाले व्यक्तियों, जो जांच में संक्रमित पाए जाते हैं उनकी जांच रिपोर्ट आईडीएसपी सेल को देने से पूर्व संबंधित व्यक्ति को दे दी जाती है. उनका उपरोक्त कृत्य आपदा प्रबंधन प्राधिकार के निर्देशों का उल्लंघन है.

ये भी पढ़ें-ऑफसेट की बाध्यता खत्म, लीज पर ले सकेंगे सैन्य हथियार


डीसी ने कहा कि दोनों संस्थानों को यह भी निर्देश दिया गया है कि जांच के लिए आने वाले व्यक्ति का आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड और उनका वर्तमान पता और मोबाइल नंबर भी लेना सुनिश्चित करेंगे. वहीं, जांच का परिणाम सर्वप्रथम नोडल पदाधिकारी, आईडीएसपी सेल को उपलब्ध कराएंगे. इससे संक्रमित व्यक्ति का आईसीएमआर और स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से निर्धारित लाइन ऑफ ट्रीटमेंट के तहत उपचार किया जा सके. उन्होंने कहा कि दोनों निजी लैब पर उपरोक्त आदेश का गंभीरता से पालन नहीं करने, लापरवाही या उदासीनता बरतने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.