धनबाद: रांची के हिंदपीढ़ी में कोरोना का मरीज मिलने के बाद प्रशासन परेशान है. लॉकडाउन का पालन कई जगहों पर नहीं हो रहा है. सरकार के आदेश का जिले में धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. ईटीवी भारत संवाददाता नरेंद्र कुमार की गई जांच पड़ताल में यह बातें सामने आई हैं.
विश्व की सबसे बड़ी पुनर्वास योजना झरिया मास्टर प्लान के पायलट प्रोजेक्ट के तहत बेलगड़िया टाउनशिप में पूर्व में कई मकानों का निर्माण हो चुका है. यहां अग्नि प्रभावित और भू-धंसान क्षेत्र में रह रहे लोगों को पुनर्वास किया जाना है. अब भी यहां सैकंड़ों नहीं, बल्कि हजारों मकानों का निर्माण कार्य किया जाना है. ईटीवी भारत संवाददाता ने लॉकडाउन के दौरान यहां का जायजा लिया.
ये भी पढ़ें- सीएम ने की अपील: वायरस धर्म, समुदाय, जाति और नस्ल नहीं पहचानता, एक दूसरे का बनें सहारा
लॉकडाउन का आंशिक असर
इस दौरान यहां कई मकानों का निर्माण कार्य चलता हुआ पाया गया. कई मजदूर यहां काम करते नजर आए. कुछ मजूदर ईटीवी भारत की टीम को देखते ही मौके से भागने लगे. लॉकडाउन का आंशिक असर यहां देखने को मिला. यहां कार्य कर रहे लगभग मजदूरों ने अपने आप को पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले का रहनेवाला बताया. मजदूरों का कहना है कि लॉकडाउन के पहले से ही वे यहां कार्य कर रहें हैं. ठेकेदार ने उन्हें पूर्व में पैसा भी दिया है. मजदूर कहते हैं कि थोड़ा बहुत काम है, वही कर रहे हैं.