ETV Bharat / city

धनबाद में ठेकेदार ने दिखाई दबंगई, महिला कॉलेज में घुसकर की मारपीट, शिकायत दर्ज - झारखंड न्यूज

धनबाद के एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में मारपीट का मामला सामने आया है. प्राचार्य ने इस बाबत थाने में शिकायत दर्ज करा दी है. जिसमें एक ठेकेदार पर जबरन कॉलेज में घुसने, गार्ड के साथ मारपीट और शिक्षकों के साथ अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया गया है.

Contractor beat up womens college in Dhanbad
Contractor beat up womens college in Dhanbad
author img

By

Published : Jul 25, 2022, 10:54 PM IST

धनबाद: जिले के सबसे बड़े महिला कॉलेज कहे जाने वाले एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में गार्ड एवं शिक्षकों के साथ मारपीट एवं दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है. जिसके बाद कॉलेज प्रबंधन के द्वारा स्थानीय थाना में मामला दर्ज कराया गया है. जिसमें ठेकेदार संजय गुप्ता एवं अन्य के खिलाफ कैंपस में घुसकर गार्ड के साथ मारपीट करने, मोबाइल छीनने एवं शिक्षकों के साथ अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया गया है.


पूरे मामले की जानकारी देते हुए कॉलेज की प्राचार्य शर्मिला रानी ने बताया कि ठेकेदार संजय गुप्ता के साथ अन्य चार लोग कॉलेज कैंपस पहुंचे और गार्ड के साथ मारपीट कर कैंपस में घुस गए. शिक्षकों के साथ अभद्र व्यवहार किया गया. इस दौरान उन्होंने गार्ड का मोबाइल भी छीन लिया. पूरी घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद है. उसे देखा जा सकता है. उन्होंने बताया कि इस मामले में एसएसपी को भी फोन घटना के बाद ही तुरंत जानकारी दे दी गई है.

कॉलेज के प्राचार्य ने कहा कि एक महिला कॉलेज जिसमें पुरुषों का प्रवेश निषेध है. बगैर किसी उचित कारण के पुरुष प्रवेश नहीं कर सकते, ऐसे में कैंपस में घुस कर मारपीट करना कहीं से उचित नहीं है. इस मामले में दोषियों के ऊपर सख्त करवाई होनी चाहिए. फिलहाल इस पूरे मामले में कॉलेज के प्राचार्य के द्वारा थाने में लिखित शिकायत कर दी गई है. पूरे मामले पर वरीय अधिकारी किस प्रकार संज्ञान लेकर कार्रवाई करते हैं यह देखने वाली बात होगी. आरोपी संजय गुप्ता ठेकेदार है और पूर्व में कॉलेज में उसने कुछ कार्य भी किया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

धनबाद: जिले के सबसे बड़े महिला कॉलेज कहे जाने वाले एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में गार्ड एवं शिक्षकों के साथ मारपीट एवं दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है. जिसके बाद कॉलेज प्रबंधन के द्वारा स्थानीय थाना में मामला दर्ज कराया गया है. जिसमें ठेकेदार संजय गुप्ता एवं अन्य के खिलाफ कैंपस में घुसकर गार्ड के साथ मारपीट करने, मोबाइल छीनने एवं शिक्षकों के साथ अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया गया है.


पूरे मामले की जानकारी देते हुए कॉलेज की प्राचार्य शर्मिला रानी ने बताया कि ठेकेदार संजय गुप्ता के साथ अन्य चार लोग कॉलेज कैंपस पहुंचे और गार्ड के साथ मारपीट कर कैंपस में घुस गए. शिक्षकों के साथ अभद्र व्यवहार किया गया. इस दौरान उन्होंने गार्ड का मोबाइल भी छीन लिया. पूरी घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद है. उसे देखा जा सकता है. उन्होंने बताया कि इस मामले में एसएसपी को भी फोन घटना के बाद ही तुरंत जानकारी दे दी गई है.

कॉलेज के प्राचार्य ने कहा कि एक महिला कॉलेज जिसमें पुरुषों का प्रवेश निषेध है. बगैर किसी उचित कारण के पुरुष प्रवेश नहीं कर सकते, ऐसे में कैंपस में घुस कर मारपीट करना कहीं से उचित नहीं है. इस मामले में दोषियों के ऊपर सख्त करवाई होनी चाहिए. फिलहाल इस पूरे मामले में कॉलेज के प्राचार्य के द्वारा थाने में लिखित शिकायत कर दी गई है. पूरे मामले पर वरीय अधिकारी किस प्रकार संज्ञान लेकर कार्रवाई करते हैं यह देखने वाली बात होगी. आरोपी संजय गुप्ता ठेकेदार है और पूर्व में कॉलेज में उसने कुछ कार्य भी किया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.