धनबादः जिले के झरिया, बलियापुर, टुंडी में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति के मिलने के बाद अनुमंडल दंडाधिकारी सुरेंद्र कुमार ने पॉजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन और बफर जोन घोषित किया है. वहीं, तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया गया है.
ये भी पढ़ें-कोविड-19 की 7 स्टैटिक टेस्टिंग सेंटर पर जांच, 670 लोगों का सैंपल कलेक्ट, 46 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव
कंटेनमेंट जोन में शामिल जगहों की सूची
जिले के झरिया के नियर फिल्टर हाउस सुदामडीह, जोरापोखर नंबर 1 नियर हेलीपैड, एनएचएस 20 न्यू कॉलोनी भौंरा, न्यू कोक प्लांट गौरखूंटी, भौंरा न्यू क्वार्टर ऑपोजिट हाई स्कूल, कोढिया पट्टी (साधु आश्रम), न्यू बस्ती गौरखूंटी, भौंरा हाई स्कूल के पास, नियर टैक्सी स्टैंड भौंरा, हाड़ी पट्टी काली मंदिर, जोरापोखर गणेश पूजा ग्राउंड के पीछे, नियर शिव मंदिर बनियाहीर, महुलबनी बस्ती, पोलेन होटल के पीछे सुदामडीह, एनबीसीसी कॉलोनी नुनुडीह, नियर भौंरा हॉल्ट महुलबनी, शिव मंदिर के पीछे बनियाहीर, नियर एनपीएस आजाद नगर
वहीं, बलियापुर के एसीसी कॉलोनी, छाताकुल्ही, आरएमके 4 रंगामाटी, प्रधानखंता, कुसमाटांड के निपनिया, आईएम टाइप रंगामाटी, आरके 1 शहरपुरा, विनोद गैस एजेंसी के पास तथा टुंडी में ताराटांड, बेहड़ा, हीरापुर, शीतलपुर इसमें शामिल हैं.