धनबादः धनबाद, झरिया, पुटकी, बाघमारा में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति के मिलने के बाद अनुमंडल दंडाधिकारी राज महेश्वरम ने पॉजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपीक सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है.
ये भी पढ़ें- मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने किया प्लाज्मा डोनेट, कोरोन से ठीक हुए लोगों से की मरीजों की मदद की अपील
इसके लिए साथ ही पुटकी में अरलगड़िया, मदनाडीह, करकेंद में 5 तथा भेलाटांड में 2, बाघमारा में भाटडीह तथा मलकेरा 289 में पॉजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपीक सेंटर चिंहित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है.