ETV Bharat / city

धनबाद में 22 कंटेनमेंट जोन का निर्माण, लगाया गया कर्फ्यू - Imposed curfew in dhanbad

धनबाद के कई इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया. कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति के मिलने के बाद अनुमंडल दंडाधिकारी राज महेश्वरम ने पॉजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपीक सेंटर चिंहित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है.

Imposed curfew in dhanbad
धनबाद डीसी
author img

By

Published : Aug 30, 2020, 7:53 PM IST

धनबादः धनबाद, झरिया, पुटकी, बाघमारा में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति के मिलने के बाद अनुमंडल दंडाधिकारी राज महेश्वरम ने पॉजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपीक सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है.

Imposed curfew in dhanbad
धनबाद डीसी
उन्होंने धनबाद में संजय नगर मटकुरिया, काली मंदिर रोड नियर गोल बिल्डिंग मनईटांड, होटल आकाशदीप मनईटांड, अनुग्रह नगर रोड नियर हनुमान मंदिर धनसार, खटाल गली नियर रेलवे लाइन मटकुरिया, कौशल्या भवन मिट्ठू रोड, विकास नगर छठ तालाब के पास, झरिया में डुमरी नंबर दो बालूडोली, जीतपुर नियर प्रसाद रेसिडेंस तथा जीतपुर नियर शिव मंदिर के पास 2 कंटेनमेंट जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है.

ये भी पढ़ें- मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने किया प्लाज्मा डोनेट, कोरोन से ठीक हुए लोगों से की मरीजों की मदद की अपील

इसके लिए साथ ही पुटकी में अरलगड़िया, मदनाडीह, करकेंद में 5 तथा भेलाटांड में 2, बाघमारा में भाटडीह तथा मलकेरा 289 में पॉजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपीक सेंटर चिंहित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है.

धनबादः धनबाद, झरिया, पुटकी, बाघमारा में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति के मिलने के बाद अनुमंडल दंडाधिकारी राज महेश्वरम ने पॉजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपीक सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है.

Imposed curfew in dhanbad
धनबाद डीसी
उन्होंने धनबाद में संजय नगर मटकुरिया, काली मंदिर रोड नियर गोल बिल्डिंग मनईटांड, होटल आकाशदीप मनईटांड, अनुग्रह नगर रोड नियर हनुमान मंदिर धनसार, खटाल गली नियर रेलवे लाइन मटकुरिया, कौशल्या भवन मिट्ठू रोड, विकास नगर छठ तालाब के पास, झरिया में डुमरी नंबर दो बालूडोली, जीतपुर नियर प्रसाद रेसिडेंस तथा जीतपुर नियर शिव मंदिर के पास 2 कंटेनमेंट जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है.

ये भी पढ़ें- मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने किया प्लाज्मा डोनेट, कोरोन से ठीक हुए लोगों से की मरीजों की मदद की अपील

इसके लिए साथ ही पुटकी में अरलगड़िया, मदनाडीह, करकेंद में 5 तथा भेलाटांड में 2, बाघमारा में भाटडीह तथा मलकेरा 289 में पॉजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपीक सेंटर चिंहित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.