ETV Bharat / city

धनबाद: जिला कांग्रेस पदाधिकारियों की प्रेस वार्ता, प्रवासी मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने पर बनी सहमति - कांग्रेस ने की प्रवासी मजदूरों की समस्या के समाधान की मांग

धनबाद में लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा. ऐसे में इन सभी समस्याओं को देखते हुए धनबाद जिला कांग्रेस ने इन प्रवासी मजदूरों को धनबाद में ही काम देने की व्यवस्था पर जोर दिया.

Congress did pc
धनबाद में कांग्रेस ने की पीसी
author img

By

Published : Jun 11, 2020, 5:03 PM IST

धनबाद: वैश्विक महामारी कोरोना के कारण लगभग पूरे विश्व में लॉकडाउन घोषित किया गया है. भारत में भी लॉकडाउन घोषित किया गया है. इस लॉकडाउन के कारण सबसे ज्यादा परेशानी मजदूर वर्गों को उठानी पड़ी है. प्रवासी मजदूर जो बाहर काम करते थे वह वहां पर फंस गए उनके पास खाने-पीने की समस्या उत्पन्न हो गई जिसके बाद कई जगहों से पैदल ही सैकड़ों किलोमीटर चलकर वह अपने घर पहुंचे हैं. इसी समस्या को लेकर धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी ने एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया.

जिले के कांग्रेस नेताओं ने कहा कि लॉकडाउन घोषित होने के बाद मजदूर काफी समस्याओं को झेलकर अपने घर तक पहुंचे हैं, लेकिन रोजगार छिन जाने के बाद घर पर भी उनकी समस्याएं कम नहीं हुई है. अब इन सभी समस्याओं को देखते हुए धनबाद जिला कांग्रेस इन प्रवासी मजदूरों को धनबाद में ही काम देने की व्यवस्था पर जोर दे रहा है. मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस जिला अध्यक्ष ब्रजेंद्र सिंह ने कहा कि ऐसे जितने भी प्रवासी मजदूर हैं जो बाहर से वापस लौटे हैं और अगर अब यह मजदूर बाहर जाकर काम नहीं करना चाहते हैं तो इन्हें अब यहीं पर काम दिया जाएगा.

कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने कहा कि मनरेगा, आउटसोर्सिंग कंपनियां आदी क्षेत्र में जिन जगहों पर इन्हें काम दिया जा सकता है और झारखंड सरकार ने इसके लिए पहल भी शुरू कर दी है. इसके अलावा अन्य जगहों पर इनके लिए व्यवस्था की तलाश की जाएगी ताकि यह मजदूर अपने जिलों में ही रह कर काम कर सके और इन्हें बाहर काम के लिए न जाना पड़े.

धनबाद: वैश्विक महामारी कोरोना के कारण लगभग पूरे विश्व में लॉकडाउन घोषित किया गया है. भारत में भी लॉकडाउन घोषित किया गया है. इस लॉकडाउन के कारण सबसे ज्यादा परेशानी मजदूर वर्गों को उठानी पड़ी है. प्रवासी मजदूर जो बाहर काम करते थे वह वहां पर फंस गए उनके पास खाने-पीने की समस्या उत्पन्न हो गई जिसके बाद कई जगहों से पैदल ही सैकड़ों किलोमीटर चलकर वह अपने घर पहुंचे हैं. इसी समस्या को लेकर धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी ने एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया.

जिले के कांग्रेस नेताओं ने कहा कि लॉकडाउन घोषित होने के बाद मजदूर काफी समस्याओं को झेलकर अपने घर तक पहुंचे हैं, लेकिन रोजगार छिन जाने के बाद घर पर भी उनकी समस्याएं कम नहीं हुई है. अब इन सभी समस्याओं को देखते हुए धनबाद जिला कांग्रेस इन प्रवासी मजदूरों को धनबाद में ही काम देने की व्यवस्था पर जोर दे रहा है. मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस जिला अध्यक्ष ब्रजेंद्र सिंह ने कहा कि ऐसे जितने भी प्रवासी मजदूर हैं जो बाहर से वापस लौटे हैं और अगर अब यह मजदूर बाहर जाकर काम नहीं करना चाहते हैं तो इन्हें अब यहीं पर काम दिया जाएगा.

कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने कहा कि मनरेगा, आउटसोर्सिंग कंपनियां आदी क्षेत्र में जिन जगहों पर इन्हें काम दिया जा सकता है और झारखंड सरकार ने इसके लिए पहल भी शुरू कर दी है. इसके अलावा अन्य जगहों पर इनके लिए व्यवस्था की तलाश की जाएगी ताकि यह मजदूर अपने जिलों में ही रह कर काम कर सके और इन्हें बाहर काम के लिए न जाना पड़े.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.