धनबाद: विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने अपनी कमर कस ली है. इसी क्रम में पार्टी के नेताओं ने झरिया के पुराना राजागढ़ में 'मेरा बूथ मेरा गौरव' कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली. इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने लोगो को संबोधित किया और दावा किया कि आनेवाले समय में इसका फायदा कांग्रेस को मिलेगा.
चुनाव में सफलता के लिए कार्यक्रम
मीडिया से बातचीत के दौरान अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य संतोष सिंह ने कहा कि कांग्रेस को मजबूत बनाने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. आने वाले विधानसभा चुनाव में जीत का सेहरा कांग्रेस के सिर पर सजे इसके लिए कार्यकर्ता अपनी तैयारी में जुट गए हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव में सफलता के लिए बूथ को मजबूत करना जरूरी है. इसलिए सबसे पहले 'मेरा बूथ मेरा गौरव' कार्यक्रम के तहत हम बूथ स्तर पर काम कर रहें हैं.
ये भी पढ़ें- बीजेपी के बयान पर भड़की सहयोगी पार्टी, कहा- ये बयान ट्यूनिंग के पहले बिगड़े हुए सुर की तरह
'वर्षों से एक परिवार कर रहा राज'
संतोष सिंह ने कहा कि वर्षों से झरिया विधानसभा में एक ही परिवार के लोग काबिज हैं.उनके जड़ को उखाड़ फेंकने का काम झरिया की जनता आगामी चुनाव में करेगी.उन्होंने झरिया की समस्याओं के बारे में बताते कहा कि आज यहां कि समस्या पर किसी भी जनप्रतिनिधियों का ध्यान नहीं है.पानी के लिए झरिया की जनता त्राहिमाम कर रही है लेकिन इस ओर किसी का ध्यान नहीं है. चारों तरफ गंदगी का अंबार लगा हुआ है और साफ-सफाई पर निगम की ओर से कोई पहल नहीं की जा रही है.