धनबाद: कांग्रेस प्रत्याशी कीर्ति आजाद ने मंगलवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में अपने सभी घटक दलों के साथ बैठक की. जहां चुनाव के संबंध में घटक दलों से परामर्श लिया. कांग्रेस के अलावा जेएमएम, जेवीएम, आरजेडी, मासस के नेता कांग्रेस कार्यालय पहुंचे और कांग्रेस प्रत्याशी कीर्ति झा आजाद के साथ बैठक में शामिल हुए.
कांग्रेस प्रत्याशी कीर्ति आजाद ने कहा कि आगामी 20 अप्रैल को वह नामांकन दाखिल करेंगे. इस नामांकन में पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की शामिल होने की संभावना है. फिलहाल दोनों नेताओं से बातचीत चल रही है.
साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में शत्रुघ्न सिन्हा, पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी चुनाव प्रचार के दौरान झारखंड आएंगे. जरूरत पड़ी तो और भी कई दिग्गज चुनाव प्रचार के दौरान धनबाद आ सकते हैं.
वहीं, जब उनसे यह पूछा गया कि सिद्धार्थ गौतम के चुनाव लड़ने से उन्हें कितना फायदा पहुंचने वाला है, तो उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सभी को चुनाव लड़ने का अधिकार है. उन्होंने कहा सिद्धार्थ गौतम चुनाव लड़े या ना लड़े इस बार कांग्रेस धनबाद से लाखों वोटों से चुनाव जीतने वाली है.