बाघमारा, धनबादः जिले के राधानगर में पाठशाला संस्था ने सामुदायिक रसोई केंद्र खोला गया है. इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित बाघमारा विधायक प्रतिनिधि शत्रुघ्न महतो ने किया. विधायक प्रतिनिधि शत्रुघ्न महतो ने इस मौके पर गरीबों को खाना खिलाया. फिलहाल 40 से अधिक सामुदायिक रसोई पूरे धनबाद जिले में चलाई जा रही हैं और प्रतिदिन 12,000 लोगों को भोजन कराया जा रहा. ज्यादातर लोग कोयले से जुड़े हुए श्रमिक और मजदूर हैं.
ये भी पढ़ें- हवाई, ट्रेन और बस यात्रियों के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए दिशा-निर्देश
पाठशाला संस्था के संस्थापक देव वर्मा ने कहा कि उनका उद्देश्य लोगों की सेवा करना है. अगर इस महामारी में लोगों को बचाना है तो कोरोना और भुखमरी दोनों से बचाना होगा. वहीं विधायक प्रतिनिधि ने कहा कि पाठशाला संस्था की जितनी भी प्रशंसा की जाय कम है. इस विकट समय में पाठशाला संस्था लोगों की सेवा सबसे अधिक कर रही है. इस सामुदायिक रसोई में मुख्य रूप से हिंदुस्तानी नागरिक के संतोष स्वर्णकार, मोनी स्वर्णकार अरुण अंबेडकर, तुलसीदास, महादेव दास, रंजीत दास, शंकर दास समेत कई लोगों का योगदान रहा है.