ETV Bharat / city

धनबाद में कांड्रा पावर ग्रिड का सीएम रघुवर दास करेंगे उद्घाटन, 8, 833 करोड़ की योजनाओं की देंगे सौगात - डीसी अमित कुमार

मुख्यमंत्री रघुवर दास का दो दिवसीय धनबाद दौरा है. इसी कड़ी में सीएम धनबाद में 24 घंटे बिजली मुहैया कराने को लेकर गोविंदपुर के कांड्रा पावर ग्रिड का उद्घाटन करेंगे. सीएम 8, 833 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे.

कांड्रा पावर ग्रिड
author img

By

Published : Oct 16, 2019, 10:06 AM IST

धनबाद: सूबे के मुखिया रघुवर दास दो दिनों के धनबाद दौरे पर हैं. जहां वे आज और 17 अक्टूबर को कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन के साथ-साथ कई कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसी क्रम में धनबाद में 24 घंटे बिजली मुहैया कराने को लेकर वो गोविंदपुर के कांड्रा पावर ग्रिड का उद्घाटन भी करेंगे. जहां से धनबाद के लोगों को 24 घंटे बिजली मिलने की उम्मीद है. मुख्यमंत्री गोविंदपुर और गोल्फ ग्राउंड से 8,833 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. डीवीसी कमांड एरिया का पहली पावर ग्रिड कांड्रा ग्रिड होगी.

देखें पूरी खबर

ग्रिड की क्षमता 400 मेगावाट
बता दें कि दुमका से यहां बिजली सप्लाई के लिए वन विभाग की एनओसी की वजह से लगभग 3 साल तक नहीं हो पायी. आज भी तेनुघाट से अन्य कारणों से इस पावर ग्रिड में बिजली नहीं मिल पाई है. हालांकि पावर ग्रिड की क्षमता 400 मेगा वाट बताई जा रही है. जबकि अभी (20/40 मेगावाट) न के बराबर ही पावर ग्रिड में बिजली मिल रही है. ऐसे में 24 घंटे बिजली का सपना अधूरा दिख रहा है.

ये भी पढ़ें- रांचीः होटल के मेन गेट पर फंसी अफ्रीकन क्रिकेट टीम की बस, पैदल चलकर गए खिलाड़ी

तत्कालीन ऊर्जा मंत्री ने 2013 में किया था शिलान्यास
वहीं, उपायुक्त अमित कुमार ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री गोविंदपुर के कांड्रा में 220 / 132 / 33 केवी ग्रिड सबस्टेशन और 220 केवी गोविंदपुर दुमका डबल सर्किट संचरण लाइन का उद्घाटन करेंगे‌. इस पावर ग्रिड का शिलान्यास तत्कालीन ऊर्जा मंत्री राजेंद्र सिंह ने दिसंबर 2013 में किया था. जिसे चालू होने में लगभग 8 वर्ष लग गए.

विपक्ष ने साधा निशाना
विपक्ष का कहना है कि अधिसूचना जारी होने से कुछ दिनों पहले धनबाद को 24 घंटे बिजली मुहैया कराने का जो सपना भाजपा सरकार दिखा रही है, यह धनबाद की जनता के साथ छलावा है. क्योंकि इस पावर ग्रिड में दुमका और तेनुघाट दो जगह से बिजली आनी है. सिर्फ दुमका से ही काफी मशक्कत के बाद चालू हुई है, जबकि तेनुघाट का काम अभी भी अधूरा है.

ये भी पढ़ें- बेटे ने शराबी पिता को उतारा मौत के घाट, टांगी से काटकर कर दी हत्या

76079 घरों को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति
मुख्यमंत्री गोल्फ ग्राउंड में आयोजित समारोह में धनबाद शहरी जलापूर्ति योजना फेज-2 का शिलान्यास भी करेंगे. उपायुक्त ने बताया कि 579.89 करोड़ की यह योजना 36 माह में पूरी की जाएगी. इसमें 77 एमएलडी इंटेक वेल और दो ट्रीटमेंट प्लांट, भेलाटांड़ और कांड्रा में स्थापित किए जाएंगे. योजना के अंतर्गत 570 किलोमीटर का पाइप लाइन नेटवर्क होगा. इस योजना के पूर्ण होने पर 76079 घरों को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जाएगी.

धनबाद: सूबे के मुखिया रघुवर दास दो दिनों के धनबाद दौरे पर हैं. जहां वे आज और 17 अक्टूबर को कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन के साथ-साथ कई कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसी क्रम में धनबाद में 24 घंटे बिजली मुहैया कराने को लेकर वो गोविंदपुर के कांड्रा पावर ग्रिड का उद्घाटन भी करेंगे. जहां से धनबाद के लोगों को 24 घंटे बिजली मिलने की उम्मीद है. मुख्यमंत्री गोविंदपुर और गोल्फ ग्राउंड से 8,833 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. डीवीसी कमांड एरिया का पहली पावर ग्रिड कांड्रा ग्रिड होगी.

देखें पूरी खबर

ग्रिड की क्षमता 400 मेगावाट
बता दें कि दुमका से यहां बिजली सप्लाई के लिए वन विभाग की एनओसी की वजह से लगभग 3 साल तक नहीं हो पायी. आज भी तेनुघाट से अन्य कारणों से इस पावर ग्रिड में बिजली नहीं मिल पाई है. हालांकि पावर ग्रिड की क्षमता 400 मेगा वाट बताई जा रही है. जबकि अभी (20/40 मेगावाट) न के बराबर ही पावर ग्रिड में बिजली मिल रही है. ऐसे में 24 घंटे बिजली का सपना अधूरा दिख रहा है.

ये भी पढ़ें- रांचीः होटल के मेन गेट पर फंसी अफ्रीकन क्रिकेट टीम की बस, पैदल चलकर गए खिलाड़ी

तत्कालीन ऊर्जा मंत्री ने 2013 में किया था शिलान्यास
वहीं, उपायुक्त अमित कुमार ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री गोविंदपुर के कांड्रा में 220 / 132 / 33 केवी ग्रिड सबस्टेशन और 220 केवी गोविंदपुर दुमका डबल सर्किट संचरण लाइन का उद्घाटन करेंगे‌. इस पावर ग्रिड का शिलान्यास तत्कालीन ऊर्जा मंत्री राजेंद्र सिंह ने दिसंबर 2013 में किया था. जिसे चालू होने में लगभग 8 वर्ष लग गए.

विपक्ष ने साधा निशाना
विपक्ष का कहना है कि अधिसूचना जारी होने से कुछ दिनों पहले धनबाद को 24 घंटे बिजली मुहैया कराने का जो सपना भाजपा सरकार दिखा रही है, यह धनबाद की जनता के साथ छलावा है. क्योंकि इस पावर ग्रिड में दुमका और तेनुघाट दो जगह से बिजली आनी है. सिर्फ दुमका से ही काफी मशक्कत के बाद चालू हुई है, जबकि तेनुघाट का काम अभी भी अधूरा है.

ये भी पढ़ें- बेटे ने शराबी पिता को उतारा मौत के घाट, टांगी से काटकर कर दी हत्या

76079 घरों को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति
मुख्यमंत्री गोल्फ ग्राउंड में आयोजित समारोह में धनबाद शहरी जलापूर्ति योजना फेज-2 का शिलान्यास भी करेंगे. उपायुक्त ने बताया कि 579.89 करोड़ की यह योजना 36 माह में पूरी की जाएगी. इसमें 77 एमएलडी इंटेक वेल और दो ट्रीटमेंट प्लांट, भेलाटांड़ और कांड्रा में स्थापित किए जाएंगे. योजना के अंतर्गत 570 किलोमीटर का पाइप लाइन नेटवर्क होगा. इस योजना के पूर्ण होने पर 76079 घरों को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जाएगी.

Intro:सर, पावर गेट का कुछ भिजुअल हम मोजो में बनाए थे वह मोजो से भेज दिए है.बाइट नहीं हो पाने के कारण यह खबर नहीं भेज पाए थे.


धनबाद: सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री रघुवर दास 2 दिनों के अपने दौरे पर धनबाद पहुंच रहे हैं जहां वे 16 और 17 अक्टूबर को धनबाद में कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन के साथ-साथ कई कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसी क्रम में धनबाद में 24 घंटे बिजली मुहैया कराने को लेकर वो कल गोविंदपुर के कांड्रा पावर ग्रिड का उद्घाटन भी करने पहुंच रहे हैं. जहां से धनबाद के लोगों को 24 घंटे बिजली मिलने की उम्मीद है.मुख्यमंत्री गोविंदपुर और गोल्फ ग्राउंड में 8833 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे.डीवीसी कमांड एरिया का पहला पावर ग्रिड कांड्रा ग्रिड होगा.

आपको बता दें कि दुमका से यह बिजली पावर ग्रिड में आने के लिए वन विभाग का एनओसी लगभग 3 साल तक कारण बना रहा और आज भी तेनुघाट से अन्य कारणों से इस पावर ग्रिड में बिजली नहीं मिल पाई है. हालांकि पावर ग्रिड की क्षमता 400 मेगा वाट बताई जा रही है जबकि अभी (20/40 मेगावाट) ना के बराबर ही पावर ग्रिड में बिजली मिल रही है.ऐसे में 24 घंटे बिजली का सपना अधूरा दिख रहा है.

Body:आपको बता दे की उपरोक्त जानकारी पत्रकारों को देते हुए उपायुक्त श्री अमित कुमार ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री गोविंदपुर के कांड्रा में 220 / 132 / 33 केवी ग्रिड सबस्टेशन तथा 220 केवी बहु प्रतीक्षित गोविंदपुर दुमका डबल सर्किट संचरण लाइन का उद्घाटन करेंगे‌. वहीं आपको यह भी बता दें कि इस पावर ग्रिड का शिलान्यास तत्कालीन ऊर्जा मंत्री राजेंद्र सिंह ने दिसंबर 2013 को किया था. जिसे चालू होने में लगभग 8 वर्ष लग गया. विपक्ष का कहना है कि अधिसूचना जारी होने से कुछ दिनों पहले धनबाद को 24 घंटे का बिजली मुहैया कराने का जो सपना भाजपा सरकार दिखा रही है यह धनबाद की जनता के साथ छलावा है. क्योंकि इस पावर ग्रिड में दुमका और तेनुघाट दो जगह से बिजली आनी है सिर्फ दुमका से ही काफी मशक्कत के बाद चालू हुई है जबकि तेनुघाट का काम अभी भी अधूरा है. यह अधिसूचना जारी होने के ठीक पहले जनता को सिर्फ दिखावे के लिए सरकार कर रही है ऐसा विपक्ष का कहना है. हालांकि सरकार ने डीवीसी कमांड क्षेत्र में संचरण नेटवर्क विकसित करने के काम को चुनौती के रूप में लिया था। पहले कोई भी संचरण नेटवर्क उपलब्ध नहीं था तथा विद्युत आपूर्ति के लिए पूरी तरह से डीवीसी पर निर्भरता थी. अब डीवीसी पर से निर्भरता कुछ कम जरूर हो जाएगी.

गौरतलब है कि इस ग्रिड सब स्टेशन से धनबाद शहर के साथ-साथ गोविंदपुर प्रखंड के कर्माटांड़, कुसुमटांड तथा पूरे धनबाद जिला के लाखों लोग प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से लाभान्वित होंगे तथा लोगों को लो वोल्टेज की समस्या से भी निजात मिल जाएगी.

उपायुक्त ने बताया की गोविंदपुर में ही माननीय मुख्यमंत्री द्वारा 132 / 33 केवी ग्रिड सबस्टेशन, राजमहल तथा 132 केवी डबल सर्किट राजमहल पाकुड़ संचरण लाइन एवं 132 केवी डबल सर्किट राजमहल साहिबगंज संचरण लाइन का भी उद्घाटन माननीय मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा‌.साथ ही 220 / 132 / 33 केवी ग्रिड सबस्टेशन, चतरा एवं 220 केवी चतरा लातेहार संचरण लाइन का उद्घाटन माननीय मुख्यमंत्री के कर कमलों द्वारा किया जाएगा. धनबाद, जमशेदपुर, रांची एवं रामगढ़ में जे ए एस डब्ल्यू ए वाई (अर्बन) योजना के अंतर्गत अंडरग्राउंड केबलिंग तथा जीआईएस विद्युत शक्ति उपकेंद्र हेतु 1113.32 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास भी माननीय मुख्यमंत्री के कर कमलों द्वारा किया जाएगा.

माननीय मुख्यमंत्री गोल्फ ग्राउंड में आयोजित समारोह में धनबाद शहरी जलापूर्ति योजना फेज-2 का शिलान्यास भी करेंगे

उपायुक्त ने बताया 579.89 करोड़ की यह योजना 36 माह में पूरी की जाएगी। इसमें 77 एमएलडी इंटेक वेल तथा दो ट्रीटमेंट प्लांट, भेलाटांड़ एवं कांड्रा में स्थापित किए जाएंगे.भेलाटांड ट्रीटमेंट प्लांट में 10 एमएलडी तथा कांड्रा प्लांट में 5.5 एमएलडी जल को शुद्ध किया जाएगा. साथ ही योजना के अंतर्गत 570 किलोमीटर का पाइप लाइन नेटवर्क होगा।.इस योजना के पूर्ण होने पर 76079 घरों को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जाएगी.

इसके साथ ही माननीय मुख्यमंत्री के कर कमलों द्वारा 296.94 करोड़ रुपए की लागत से पिट वाटर का जल शोधन कर वंचित क्षेत्रों में जलापूर्ति योजना का शिलान्यास तथा प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत 92.10 करोड़ रुपए की लागत से होरलाडीह में 10 एकड़ भूखंड में पंद्रह सौ आवास का निर्माण किया जाएगा। यहां ग्राउंड प्लस 3 आवास का निर्माण किया जाएगा। इसका शिलान्यास भी माननीय मुख्यमंत्री के कर कमलों द्वारा किया जाएगा।
Conclusion:वही मुख्यमंत्री रघुवर दास के धनबाद दौरे को लेकर विपक्षी नेताओं का कहना है कि चुनाव आने से ठीक पहले सरकार झारखंड की जनता को लॉलीपॉप देने का काम कर रही है.जनता समझ रही है कुछ ही दिनों में अधिसूचना जारी होने वाली है.इस तरह के उद्घाटन से जनता सरकार के झांसे में नहीं आने वाली है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.