निरसा, धनबाद: झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने निरसा में रोड शो कर जनता से भाजपा प्रत्याशी अपर्णा सेनगुप्ता के लिए वोट मांगे. शुक्रवार को अपने सुनिश्चित कार्यक्रम के तहत रघुवर दास मैथन डैम के गोगना घाट के पास पहुंचे, जहां उनका भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया.
सीएम का रोड शो
मुख्यमंत्री ने खुले जीप पर सवार होकर मैथन के रास्ते संजय चौक, कुमारधुबी, चिरकुंडा शहीद चौक होते हुए पंचेत रोड के रास्ते कलियासोत इंटर कॉलेज के मैदान पहुंचे. जहां उन्होंने एक सभा को संबोधित किया. रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री के साथ खुले जीप पर धनबाद सांसद पशुपतिनाथ सिंह, निरसा से भाजपा प्रत्याशी अपर्णा सेनगुप्ता मौजूद थीं.
ये भी पढ़ें- बागी मंत्री सरयू राय ने गवर्नर को सौंपा इस्तीफा, कहा- हेमंत सोरेन के चुनाव प्रचार में जाएंगे संथाल परगना
भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील
मुख्यमंत्री ने रोड शो के दौरान जनता से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की और निरसा में एक लाख पार का नारा दिया. रोड शो में भाजपा कार्यकर्ता सैकड़ों की संख्या में उपस्थित होकर नारा लगाते दिखे.
ये भी पढ़ें- लोहरदगा में आईईडी ब्लास्ट, एक की मौत
सीएम के काफिले को दिखाया झंडा
इधर, मुख्यमंत्री के काफिले को मैथन मेन गेट के पास मार्क्सवादी समन्वय समिति (मासस) के कार्यकर्ताओं ने पार्टी का झंडा दिखाया और अरूप चटर्जी जिंदाबाद के नारे लगाए. निरसा से वर्तमान विधायक मासस के अरूप चटर्जी हैं, जिन्हें 3 बार निरसा की जनता ने विजय की माला पहनायी है. इस विधानसभा चुनाव में चौथी बार निरसा से विधायक अरूप चटर्जी अपना भाग्य आजमा रहे हैं.