धनबादः लोक आस्था का महापर्व छठ आज से शुरू हो चुकी है. 36 घंटों तक निर्जला उपवास रहकर व्रती छठ पूजा करती हैं. जिस कारण इसे महापर्व कहा जाता है. ऐसा और कोई महापर्व नहीं है जिसमें 36 घंटे का निर्जला उपवास होता हो. इसे हिंदू धर्म का सबसे बड़ा पर्व भी माना जाता है. छठ पूजा को लेकर कोयलांचल में लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. जिला प्रशासन की पूरी टीम लगातार छठ घाटों का जायजा कर रही है.
इसे भी पढ़ें- दामोदर नदी के घाट पर उमड़ी छठ व्रतियों की भीड़, महापर्व छठ नहाय-खाय के साथ हुई शुरु
कोयलांचल में बड़े पैमाने पर उत्तर बिहार और यूपी के लोग रहते हैं, साथ ही साथ पूरे झारखंड में भी छठ का पर्व मनाया जाता है. जिस कारण कोयलांचल में छठ के मौके पर अलग ही नजारा देखने को मिलता है. तमाम छठ घाट पूरी तरह से खचाखच भरे होते हैं. छठ घाटों की सफाई लगातार कुछ दिनों से चल रही है और अब छठ घाट लगभग पूरी तरह से छठ व्रतियों के लिए तैयार है. बेकार बांध उर्फ राजेंद्र सरोवर धनबाद के बीचोबीच है, जिस कारण यहां प्रत्येक वर्ष छठ पर्व के मौके पर भारी भीड़ देखी जाती है.
अब बेकार बांध पूरी तरह से सज-धजकर तैयार है, इस बेकार बांध का नगर निगम के द्वारा सौंदर्यीकरण कर दिया गया है और अब बेकार बांध और बिल्कुल ही सुंदर बांध में तब्दील हो चुका है. सोमवार को इस तालाब का निरीक्षण करने के लिए धनबाद उपायुक्त, धनबाद एसडीएम, धनबाद नगर आयुक्त, एसएससी सहित जिला के तमाम वरीय पदाधिकारी पहुंचे और सुरक्षा व्यवस्था और साफ-सफाई का जायजा लिया.
धनबाद उपायुक्त और आयोजक ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 2 वर्षों से कोरोना काल के कारण लोग अपने घरों से छठ घाटों तक नहीं पहुंच सके हैं, जिस कारण इस वर्ष ज्यादा भीड़ उमड़ने की संभावना है. जिसको देखते हुए एनडीआरएफ की टीम ओर तमाम सुरक्षा बल सहित सभी आवश्यक उपाय किए गए हैं. छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी जिला प्रशासन के द्वारा नहीं होने दी जाएगी.
इसे भी पढ़ें- Chhath Puja: राजधानी में धुर्वा इलाके के तालाबों की सफाई पूरी, छठ घाट पर लगेंगे थर्मल स्कैनर और ऑक्सीमीटर
सामुदायिक पुलिसिंग के तहत राजा तालाब की सफाई
धनबाद पुलिस ने एक खूबसूरत मिसाल पेश की है. सामुदायिक पुलिसिंग के तहत सिंदरी अनुमंडल के पुलिस पदाधिकारियों के द्वारा छठ महापर्व को देखते हुए झरिया के ऐतिहासिक राजा तालाब की सफाई की. सफाई में सिंदरी अनुमंडल एसडीपीओ अभिषेक कुमार के साथ-साथ झरिया थाना, जोरापोखर थाना, सुदामदीह थाना, बलीयपुर थाना, सिंदरी थाना के अलावा सभी ओपी के पुलिस के पुलिस झरिया के राजा तालाब पंहुचे और तालाब में भरे कचड़ा और गंदगी को पूरी मेहनत के साथ घंटों सफाई की.
इस दौरान सिंदरी एसडीपीओ अभिषेक कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि छठ महापर्व आस्था का प्रतीक है. जिसमें हम पुलिस वालों के भी सहभागिता और सामुदायिक पुलिसिंग के तहत तालाब की सफाई की गई. उन्होंने बताया कि तालाब काफी गंदा था, जिसे लेकर हम लोगों ने सफाई करने का निर्णय लिया. इससे आम लोगों में भी साफ-सफाई को लेकर मैसेज जाएगा. इस दौरान उन्होंने कहा कि छठ को लेकर पूरी तरह से सुरक्षा और विधि व्यवस्था को लेकर तैयारी की गई है, सभी घाटों और सड़कों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेगी.