धनबाद: झारखंड में छठ पूजा (Chhath Puja) बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. कोयलांचल में बिहार और यूपी के अलावा अन्य राज्यों के भी लोग काफी संख्या में रहते हैं. इसलिए छठ महापर्व में यहां एक अलग ही नजारा देखने को मिलती है. शहरी इलाकों से लेकर ग्रामीण इलाकों तक छठ घाटों पर तैयारियां अंतिम चरण में है. चारों तरफ छठ गीत की गूंज सुनाई दे रही है.
इसे भी पढे़ं: आज खीर खाकर शुरू होगा छठ व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास, पहला अर्घ्य कल
शहरी इलाकों में कुछ दिनों पहले से ही नगर निगम और जिला प्रशासन की ओर से सफाई अभियान चलाया जा रहा है. लगभग सभी छठ घाट अब पूरी तरह से तैयार है. वहीं ग्रामीण इलाकों के छठ घाटों पर अभी भी कुछ गंदगी है. मंगलवार को गोविंदपुर इलाके में प्रखंड विकास पदाधिकारी और थाना प्रभारी ने छठ घाटों को जायजा लिया. इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि इस वर्ष बारिश अच्छी हुई है. जिस कारण सभी नदी और तालाबों में पानी भरे हैं. इसे देखते हुए पूजा समिति के लोगों को गहराई वाले स्थानों में बांस की बैरिकेडिंग लगाने का विशेष आग्रह किया गया है.
छठ घाटों पर गोताखोरों की तैनाती
संतोष कुमार ने कहा कि सभी छठ घाटों पर जहां ज्यादा भीड़ उमड़ती है, ऐसे जगहों पर गोताखोर को भी तैनात किया गया है. ट्यूब आदि भी पूजा समितियों को रखने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना ना घटे. उन्होंने कहा कि सभी छठ घाटों पर लाइटिंग की भी व्यवस्था समुचित तरीके से की जा रही है.
इसे भी पढे़ं: chhath 2021: कश्मीर के सेब, चेन्नई के केले और नागपुर के संतरे से पटा फल बाजार, छठ की छटा से मंडी हुआ गुलजार
छठ घाट पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
वहीं थाना प्रभारी उमेश कुमार सिंह ने कहा कि छठ के सभी घाटों पर सुरक्षा की दृष्टि से महिला और पुरुष सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है. कुछ स्थानों पर सादे लिबास में भी सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे. उन्होंने कहा कि भीड़भाड़ के समय में कुछ अपराधिक तत्वों के लोग छिंतई और छेड़खानी जैसी घटना को भी अंजाम देते हैं. जिसके लिए सादे लिबास में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है. उन्होंने निर्भीक होकर छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं को छठ व्रत मनाने की अपील की है. उन्होंने कहा पुलिस उनकी सुरक्षा में तैनात हैं. लोग निर्भीक होकर अपने घरों से छठ घाटों पर कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए छठ पूजा करें.