धनबाद: कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप में लॉकडाउन को लेकर प्रशासन सबों से घर में रहने की अपील कर रही है. लेकिन झरिया में भीड़ देखकर ऐसा लगता है जैसे लॉकडाउन का यहां कोई मतलब ही नहीं है. सिटी एसपी आर रामकुमार शुक्रवार की देर शाम साइकिल से झरिया पहुंचे और उन्होंने बाजार का निरीक्षण किया.
ये भी पढ़ें- धनबाद: होम आइसोलेशन से बिहार भागा कोरोना मरीज, थाने में एफआईआर दर्ज
सिटी एसपी साइकिल पर सवार होकर झरिया बाजार पहुंचे. विभिन्न क्षेत्रों का उन्होंने जायजा लिया. मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि झरिया बाजार में जगह कम है, इसलिए लोगों की भीड़ यहां ज्यादा लगती है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि जरूरी होने पर ही अपने घरों से बाहर निकलें. घर से बाहर निकलते समय मास्क का इस्तेमाल जरूर करें. इसके साथ ही बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.