धनबादः क्रिसमस को लेकर कोयलांचल के चर्चों में तैयारी अंतिम चरण में है. हालांकि कोरोना संक्रमण का असर गिरिजाघर में भी देखने को मिलेगा. सरकार के गाइडलाइन का पालन करते हुए क्रिसमस की तैयारी की जा रही है. बाजार में भी क्रिसमस से जुड़े समानों की भरमार है, लेकिन इस बार बाजारों में रौनक पहले से काफी कम है.
क्रिसमस की तैयारी में कोयलांचल के लोग भी जुटे हैं. चर्च को पूरी तरह से सजाया जा रहा है. हालांकि कोरोना संक्रमण को लेकर पहले की अपेक्षा इस बार रौनक थोड़ी कम देखने को मिलेगी. सरकार की ओर से जारी गाइडलाइंस के मद्देनजर क्रिसमस की तैयारी की जा रही है. सोशल डिस्टेंस का पालन भी गिरिजाघर में देखने को मिलेगा. चर्च के पादरी थॉमस बाजरा ने बताया कि कोरोना संक्रमण को लेकर पूर्व की अपेक्षा लोगों में उत्सुकता इस बार काफी कम है. लोगों में जो आनंद और खुशी होनी चाहिए वह नहीं है. क्रिसमस के दिन गिरिजाघर में सरकार के दिए गए निर्देशों का पालन किया जाएगा. मास्क, सेनेटाइजर, स्कैनिंग, थर्मामीटर की व्यवस्था गिरजाघर में की गई है. सभी लोगों को पूर्व में ही नियमों को पालन करने की अपील की गई है. करीब 200 लोगों को क्रिसमस के दौरान गिरिजाघर में शामिल होना है.
ये भी पढ़ें-निजी स्कूलों में BPL बच्चों के नामांकन को लेकर शिक्षा विभाग गंभीर, जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश
वहीं, युवाओं का कहना है कि साल में एक बार यह त्योहार आता है. इसलिए काफी हंसी खुशी से क्रिसमस मना रहे हैं. युवाओं ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में क्रिसमस का त्योहार मनाना हमारे लिए बिल्कुल नया अनुभव रहेगा.
वहीं, बाजार में भी पिछले साल की अपेक्षा इस बार रौनक थोड़ी कम है. दुकानदारों का कहना है कि इस बार 50 फीसदी लोगों की भीड़ कम है. उन्होंने कहा कि इस समय वे खाली नहीं रहते थे लेकिन इस बार काफी कम लोग दुकान पहुंच रहे हैं. पहले बच्चे को लेकर माता-पिता दुकान पहुंचते थे लेकिन अभी सिर्फ बड़े ही पहुंच रहे हैं. साथ ही कहा कि चाइनीज उत्पाद इस बार नहीं आया है. भारतीय उत्पादों की बाजार में मांग है.