धनबाद: जिले के बड़े होटलों से रेस्क्यू कर 12 नाबालिग बच्चों को बाल श्रम के चंगुल से मुक्त कराया गया है. इनमें ज्यादातर बच्चे 12 से 14 साल की उम्र के हैं. सभी का मेडिकल जांच कराया जा रहा है. कोविड टेस्ट की रिपोर्ट आने के बाद इन्हें चाइल्ड लाइन में रखा जाएगा.
ये भी पढ़ें: बाबूलाल मरांडी ने सीएम हेमंत सोरेन पर साधा निशाना, कहा- बताएं सुरेश नागरे से क्या है संबंध
चाइल्ड लाइन और श्रम विभाग की टीम ने विभिन्न होटलों में संयुक्त छापेमारी की. चाइल्ड वेलफेयर के विद्योत्तमा बंसल, देवेंद्र शर्मा और श्रम अधीक्षक प्रवीण कुमार समेत अन्य पदाधिकारी छापेमारी शामिल रहे. गोविंदपुर जीटी रोड पर स्थित होटल खालसा और इसके आसपास सटे होटलों में टीम ने छापेमारी की. इसके साथ ही कई अन्य होटलों में भी छापेमारी की गई. इन होटलों से 12 नाबालिगों के रेस्क्यू कर मुक्त कराया गया है. होटलों के खिलाफ भी श्रम विभाग कार्रवाई की तैयारी में जुटा है.