धनबाद: निरसा के एग्यारकुंड उत्तर पंचायत भुइयां टोला पास के नौ महीने के बच्चे की करंट लगने से मौत हो गई. बच्चा खेलने के दौरान घर में जमीन पर पड़े स्टैंड फैन के संपर्क में चला आया था. आनन-फानन में बच्चे को लेकर परिवारवाले डॉक्टर के पास गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही एग्यारकुंड उत्तर पंचायत की मुखिया काकुली मुखर्जी भी पीड़ित परिवार से मिलने उनके घर पहुंची. बच्चे की मौत के बाद से परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल है.
खेलने के दौरान हादसा
पीड़ित परिवार ने बताया कि बच्चा नीचे जमीन पर खेल रहा था. बच्चे की मां किचन में थी इस दौरान बच्चे की चीखने की आवाज सुन दौड़कर घर के अंदर पहुंची. देखा बच्चा स्टैंड फैन के संपर्क में है. वह उसे छुड़ाने गई तो उसे भी बिजली का जोरदार झटका लगा. इतने में बच्चा अचेत होकर स्टैंड फैन से अलग हो गया. जिसके बाद उसे डॉक्टर के पास ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें- रांची: बंद घर से 20 लाख की चोरी, जेवरात और सामान पर किया हाथ साफ
फैन में शॉर्ट सर्किट
माना जा रहा है कि स्टैंड फैन में शॉर्ट सर्किट हो गया, जिसके कारण यह घटना घटी. वहीं बच्चे की मां घटना के बाद से कुछ भी बोल नहीं पा रही, जिससे घरवाले और भी चिंतित हैं.