धनबाद/निरसा: मैथन थाना क्षेत्र के आमकूड़ा बस्ती स्थित तालाब में दो सगे भाई बहन नहाने के दौरान डूब गए. हादसे में बहन मोलिका की मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने बताया कि अजित बाउरी के दो बच्चे सगे भाई बहन घर के पास के ही तालाब में नहाने गए थे. इसी बीच दोनों तालाब के गहरे पानी में चले गए. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों बच्चों को बाहर निकाला गया.
बच्ची की मौत
आनन-फानन में दोनों बच्चों को डीवीसी मैथन के विपिन योगी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया. वहीं भाई सचिन का इलाज चल रहा है. डॉ एस मल्लिक ने बताया कि एक बच्ची की मौत हो गई. दूसरा बच्चा सचिन जिसकी उम्र लगभग 6 साल है, उसके लंग्स में पानी घुसने के कारण उसकी भी स्थिति नाजुक बनी हुई है.
ये भी पढ़ें- रामगढ़ के मांडू में कुएं की मिट्टी धंसी, 3 मजदूर दबे
पुलिस जांच में जुटी
इधर, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस घटना को लेकर आमकूड़ा बस्ती में मातम छाया हुआ है. वहीं मैथन पुलिस अस्पताल पहुंच कर परिजनों से पूछताछ कर रही है.