ETV Bharat / city

धनबाद में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने करोड़ों की योजनाओं का किया उद्घाटन, कहा- जनता की समस्या नहीं सुनने वाले अधिकारी नपेंगे

धनबाद में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 512 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि जो अधिकारी जनता की समस्या को नहीं सुनेंगे, वे अधिकारी नपेंगे.

author img

By

Published : Jul 4, 2022, 7:57 PM IST

Chief Minister Hemant Soren
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

धनबादः सोमवार को गोल्फ ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने धनबाद के लोगों के लिए 512.14 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. इसके साथ ही 18 हजार 946 लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण और 174 व्यक्तियों को नियुक्ति पत्र सौंपा. समारोह को संबोधित करते हुये मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुये कहा कि जो अधिकारी आम जनता की समस्या नहीं सुनेंगे, वे अधिकारी नपेंगे. उसको लेकर एक-एक अधिकारियों की निगरानी की जा रही है.



यह भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन धनबाद को देंगे 512 करोड़ से ज्यादा की योजनाओं की सौगात, 174 लोगों को मिलेगा नियुक्ति पत्र

समारोह के दौरान मुख्यमंत्री ने 350.86 करोड़ की 118 योजनाओं का शिलान्यास और 161.28 करोड़ रुपए की 106 योजनाओं का उद्घाटन किया. इसके साथ ही 18,946 लाभुकों के बीच 48.911 करोड़ रुपए की परिसंपत्तियों का वितरण किया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कहा कि धनबाद की पहचान देश भर में है. उन्होंने कहा कि कई वजहों से यह जिला सुर्खियों में रहा है. 100 सालों से यहां खनिज संपदा निकाली जा रही है.

देखें वीडियो

मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार की बीसीसीएल सहित कई उपक्रम उत्खनन कार्य कर रही है. केंद्र सरकार की कार्य योजना इस राज्य और जिले के लिए कैसा रहा है. यह कहने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि धनबाद के लोग वर्षों से अपने हक और अधिकार के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं और अब भी आंदोलन जारी है. धनबाद जिले के विकास के लिए केंद्र सरकार के उपक्रमों ने हमेशा अनदेखी की है, जो चिंताजनक है.

हेमंत सोरेन ने कहा कि 32 सालों में पहली बार 100 कृषि पदाधिकारी की नियुक्ति की गई है. इस नियुक्ति के बाद किसानों की स्थिति में सुधार आएगी. किसानों को बीज और फसल की सही-सही जानकारी मिल सकेगी. उन्होंने कहा कि प्रत्येक महीने 200 से 300 नियुक्तियां की जा रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हम कागज पर योजना नहीं बनाते हैं, बल्कि योजना धरातल पर उतारते है. उन्होंने कहा कि वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन और गरीबों को राशन कार्ड उपलब्ध कराने की दिशा में सरकार बेहतर कार्य कर रही है.

गोल्फ ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री को 12:45 बजे पहुंचना था. लेकिन कार्यक्रम में 3ः10 बजे पहुंचे. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के साथ साथ विधायक मथुरा महतो, विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह, सांसद पशुपतिनाथ सिंह, गिरीडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी सहित दर्जनों जेएमएम नेता मंच पर उपस्थित थे.

धनबादः सोमवार को गोल्फ ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने धनबाद के लोगों के लिए 512.14 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. इसके साथ ही 18 हजार 946 लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण और 174 व्यक्तियों को नियुक्ति पत्र सौंपा. समारोह को संबोधित करते हुये मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुये कहा कि जो अधिकारी आम जनता की समस्या नहीं सुनेंगे, वे अधिकारी नपेंगे. उसको लेकर एक-एक अधिकारियों की निगरानी की जा रही है.



यह भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन धनबाद को देंगे 512 करोड़ से ज्यादा की योजनाओं की सौगात, 174 लोगों को मिलेगा नियुक्ति पत्र

समारोह के दौरान मुख्यमंत्री ने 350.86 करोड़ की 118 योजनाओं का शिलान्यास और 161.28 करोड़ रुपए की 106 योजनाओं का उद्घाटन किया. इसके साथ ही 18,946 लाभुकों के बीच 48.911 करोड़ रुपए की परिसंपत्तियों का वितरण किया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कहा कि धनबाद की पहचान देश भर में है. उन्होंने कहा कि कई वजहों से यह जिला सुर्खियों में रहा है. 100 सालों से यहां खनिज संपदा निकाली जा रही है.

देखें वीडियो

मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार की बीसीसीएल सहित कई उपक्रम उत्खनन कार्य कर रही है. केंद्र सरकार की कार्य योजना इस राज्य और जिले के लिए कैसा रहा है. यह कहने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि धनबाद के लोग वर्षों से अपने हक और अधिकार के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं और अब भी आंदोलन जारी है. धनबाद जिले के विकास के लिए केंद्र सरकार के उपक्रमों ने हमेशा अनदेखी की है, जो चिंताजनक है.

हेमंत सोरेन ने कहा कि 32 सालों में पहली बार 100 कृषि पदाधिकारी की नियुक्ति की गई है. इस नियुक्ति के बाद किसानों की स्थिति में सुधार आएगी. किसानों को बीज और फसल की सही-सही जानकारी मिल सकेगी. उन्होंने कहा कि प्रत्येक महीने 200 से 300 नियुक्तियां की जा रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हम कागज पर योजना नहीं बनाते हैं, बल्कि योजना धरातल पर उतारते है. उन्होंने कहा कि वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन और गरीबों को राशन कार्ड उपलब्ध कराने की दिशा में सरकार बेहतर कार्य कर रही है.

गोल्फ ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री को 12:45 बजे पहुंचना था. लेकिन कार्यक्रम में 3ः10 बजे पहुंचे. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के साथ साथ विधायक मथुरा महतो, विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह, सांसद पशुपतिनाथ सिंह, गिरीडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी सहित दर्जनों जेएमएम नेता मंच पर उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.