धनबाद: जज उत्तम आनंद संदिग्ध मौत मामले में झारखंड हाई कोर्ट से लगातार फटकार मिलने के बाद सीबीआई की जांच टीम में बदलाव किया गया है. बताया जा रहा है कि कोयलांचल के माफिया घरानों की गतिविधियों से परिचित अधिकारियों को टीम में शामिल किया गया है.
ये भी पढ़ें- धनबाद जज उत्तम आनंद मौत पर सीबीआई की दलील से झारखंड हाई कोर्ट नाराज, कहा- विशेषज्ञ की तरह नहीं हो रही जांच
डीएसपी मुकेश शर्मा सीबीआई टीम में शामिल
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डीएसपी मुकेश शर्मा को सीबीआई की टीम में शामिल किया गया है. मुकेश शर्मा को सीबीआई का तेज तर्रार अधिकारी माना जाता है. इससे पहले मुकेश शर्मा ने धनबाद में कोयला व्यवसायी प्रमोद सिंह की हत्या और इंजीनियर सत्येंद्र दुबे हत्याकांड के खुलासा किया था. बताया जा रहा है कि सीबीआई के इस तेज तर्रार अधिकारी पर वरीय अधिकारियों की निगाह टिकी हुई है. इधर जज की मौत से जुड़े स्थानों और मैप की जांच सीबीआई ने एक बार फिर से शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- धनबाद जज मौत मामले में सीबीआई की थ्योरी से हाई कोर्ट नाराज, आरोपियों का नार्को टेस्ट रिपोर्ट पेश करने का आदेश
सीबीआई की थ्योरी को हाई कोर्ट ने नकारा
जज उत्तम आनंद मौत की जांच सीबीआई झारखंड हाई कोर्ट की निगरानी में कर रही है. पिछले दिनों सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट ने मोबाइल छिनतई के लिए जज की हत्या की सीबीआई की थ्योरी को नकार दिया था और सीबीआई को कड़ी फटकार लगाई थी. इसी मामले की अगली सुनवाई 8 जनवरी को तय की गई है. लेकिन इस सुनवाई से ठीक पहले मामले की तफ्तीश कर रही सीबीआई की टीम में अधिकारियों बड़ा बदलाव हाई कोर्ट के फटकार का नतीजा माना जा रहा है.